Mohan Cabinet ke Faisle: अब चमचमाएगी गांवों के गड्ढा युक्त सड़कें, कार्य पूरा करने लिए इस योजना को मिली मंजूरी, 2026 की पहली कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला, देखें
Mohan Cabinet ke Faisle: अब चमचमाएगी गांवों के गड्ढा युक्त सड़कें, कार्य पूरा करने लिए इस योजना को मिली मंजूरी, 2026 की पहली कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला, देखें
Mohan Cabinet ke Faisle/Image Source: Mohan yadav X
- मोहन कैबिनेट का ऐतिहासिक निर्णय
- ग्रामीण सड़क विकास में नई योजना को हरी झंडी
- पीएम ग्राम सड़क योजना जारी
भोपाल: Mohan Cabinet ke Faisle: मध्यप्रदेश में सीएम मोहन की अध्यक्षता में साल 2026 की पहली कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई है। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप फैसलों की जानकारी दे रहें है। जिनमें ग्रामीण सड़क विकास और निर्माण योजनाओं को भी प्राथमिकता दी गई।
पीएम ग्राम सड़क योजना जारी (MP cabinet meeting 2026)
कैबिनेट ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को जारी रखने की मंजूरी दी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री सड़क योजना के फेज-1 और फेज-2 के शेष कार्यों को पूरा करने के लिए राज्य पोषित निरंतर योजना को भी स्वीकृति दी गई।
आज से मंत्रालय में ई-कैबिनेट बैठक प्रारंभ हुई।
इस नवाचार के माध्यम से मंत्रि-परिषद से संबंधित समस्त जानकारी डिजिटल रूप में सुलभ होगी।
ई-कैबिनेट एप्लीकेशन से फोल्डर वितरण, कागज और समय की बचत होगी। पिछली बैठकों में लिए गए निर्णयों का पालन प्रतिवेदन भी देखा जा सकेगा।#CabinetMP pic.twitter.com/ysDSGL93IK
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 6, 2026
मोहन कैबिनेट की बैठक में लिया बड़ा फैसला (mohan meeting cabinet today)
Mohan Cabinet ke Faisle: साथ ही कैबिनेट ने ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित सड़कों के नवीनीकरण और उन्नयन को भी मंजूरी दी। ये कदम राज्य में ग्रामीण सड़क नेटवर्क को मजबूत बनाने और बेहतर यातायात सुविधा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए हैं।

Facebook


