Mohan Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Mohan Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर Mohan Cabinet meeting today 12 November

Mohan Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Mohan Cabinet Meeting

Modified Date: November 12, 2024 / 09:56 am IST
Published Date: November 12, 2024 8:23 am IST

Mohan Cabinet Meeting: भोपाल। सीएम डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता में आज 12 नवंबर को कैबिनेट बैठक होने वाली है। बता दें कि, मंत्रालय में सुबह 11 बजे यह बैठक शुरू होगी। माना जा रहा है कि, इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

Read More: Firing in Vijaypur: वोटिंग से पहले फायरिंग.. इस इलाके में 9 हथियारबंद बदमाशों ने चलाई दनादन गोलियां, कई लोग घायल 

उद्योग नीति को लेकर चर्चा

  • मध्यप्रदेश उद्योग नीति को लेकर चर्चा होगी। बता दें कि उद्योग नीति 2024 लगभग बनकर तैयार है, जिसे आज के कैबिनेट में मंज़ूरी मिल सकती है।
  • प्रदेश में उद्योगों की राह आसान करने को लेकर नीति में प्रावधान किए जा सकते हैं।
  • पिछड़े और आदिवासी क्षेत्रों में भी उद्योगों को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं।  बड़े उद्योगों के लिए राज्य स्तरीय और छोटे उद्योगों के लिए जिला स्तर पर ही अनुमति मिल सकेगी।
  • प्रदेश में जो कर्मचारी 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे उनकी वार्षिक वेतन वृद्धि ,पेंशन के निर्धारण सहित कई विषयों पर हो चर्चा सकती है।
  • धान और ज्वार बाजरा पर समर्थन मूल्य पर ख़रीद शुरू होनी है, इसको लेकर मंत्रियों और अफ़सरों को CM निर्देश दे सकते है।

Read More: Bunty Shelke Viral Video: चुनाव प्रचार करते करते अचानक भाजपा के प्रचार कार्यालय पहुंचा कांग्रेस उम्मीदवार, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

CM के आज के कार्यक्रम

 ⁠

सीएम मोहन यादव सुबह 10:30 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 1:30 बजे भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना होंगे। बता दें कि, उज्जैन में अखिल भारतीय कालिदास समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें सीएम शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद सीएम शाम को 5:30 बजे उज्जैन से भोपाल वापस लौटेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में