Mohan Yadav Cabinet Ke Faisle: मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, युवाओं के लिए नई स्कीम, मिलेगी 12 माह छात्रवृत्ति, कर्मचारियों को केंद्र के अनुसार अवकाश

Mohan Yadav Cabinet Ke Faisle: मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, युवाओं के लिए नई स्कीम, मिलेगी 12 माह छात्रवृत्ति, कर्मचारियों को मिलेगा नए अवकाश

Mohan Yadav Cabinet Ke Faisle: मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, युवाओं के लिए नई स्कीम, मिलेगी 12 माह छात्रवृत्ति, कर्मचारियों को केंद्र के अनुसार अवकाश

Mohan Yadav Cabinet Ke Faisle/Image Source: IBC24

Modified Date: August 19, 2025 / 01:34 pm IST
Published Date: August 19, 2025 1:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • युवाओं को 15,000 प्रोत्साहन
  • जनजातीय छात्रों को 12 माह छात्रवृत्ति
  • कर्मचारियों को केंद्र जैसा अवकाश

भोपाल: Bhopal News: मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक समाप्त हो गई है। बैठक में युवाओं, मध्यमवर्गीय, कर्मचारियों समेत कई वर्ग के लोगों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया की बैठक में युवाओं के लिए प्रधानमंत्री द्वारा नई योजना प्रारंभ की गई है। प्रोत्साहन राशि से युवाओं में उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ेगा। Mohan Yadav Cabinet Ke Faisle

Read More : मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, कई अहम फैसलों पर लगी मुहर, पढ़े पूरा निर्णय

Mohan Yadav Cabinet Ke Faisle:  बता दें की प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोज़गार योजना के तहत पहली बार निजी क्षेत्र में नौकरी पाने वाले युवाओं को 15,000 हजार का वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाता है। इस योजना के तहत नियुक्तियाँ करने वाले नियोक्ताओं को भी बड़े पैमाने पर रोज़गार को प्रोत्साहित करने के लिए लाभ मिलेगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 जुलाई 2025 को लगभग 1 लाख करोड़ रुपए के कुल वित्तीय परिव्यय के साथ इस योजना को मंज़ूरी दी।

 ⁠

Read More :  लापता अर्चना तिवारी का मिल गया सुराग? बड़े पिता ने कह दी ये बड़ी बात, जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा

Mohan Yadav Cabinet Ke Faisle:  वहीं मोहन कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए जनजातीय बच्चों को अब 12 माह छात्रवृत्ति मिलेगी। कैबिनेट ने प्रधानमंत्री द्वारा युवाओं के लिए लाई गई योजना और आम लोगों को जीएसटी में छूट देने संबंधी घोषणाओं के लिए आभार जताया है। साथ ही अब प्रदेश के कर्मचारियों को अब केंद्र सरकार के अनुसार अवकाश का लाभ मिलेगा। इस फैसले से कर्मचारियों को बड़ा राहत मिलेगा। जिसकी मांग लगातार कर्मचारी संघ कर रहे थे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।