Bhopal News: प्रदेश में एक्टिव हुआ मानसून, इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, प्रदेश के कई स्थानों पर आज भारी बारिश की संभावना

Bhopal News: प्रदेश में एक्टिव हुआ मानसून, इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, प्रदेश के कई स्थानों पर आज भारी बारिश की संभावना Monsoon became active in the state

  •  
  • Publish Date - August 20, 2023 / 07:57 AM IST,
    Updated On - August 20, 2023 / 08:03 AM IST

भोपाल: Monsoon became active जिले में बारिश का दौर लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ सहित मध्य प्रदेश में भी फिर जबरदस्त बारिश शुरू हो गई है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में झमाझम पानी गिर रहा है। प्रदेश में मानसून के एक्टिव होने से आज कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। पिछले 10 दिनों तक बारिश न होने से गर्मी और उमस की स्थिति बन गई थी लेकिन बीते 2-3 दिनों से हो रही बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज छत्तीसगढ़ को 13 नए अनुविभाग और 18 तहसीलों की देंगे सौगात, महासमुंद से करेंगे वर्चुअल शुभारंभ 

ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया

Monsoon became active बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं राजधानी भोपाल और आसपास के इलाकों में भी रुक रुक कर बारिश हो रही है या लगातार बादल छाए हुए हैं। इसके साथ ही रायसेन,छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, बैतूल, दमोह,हरदा,देवास, खंडवा इन सभी जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।