Maharashtra Board Exam 2024
भोपालः 10th-12th Board Exam Paper Leak? 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होने वाली है। लेकिन इससे पहले आपदा को अवसर बनाने वाले गिरोह के लोग सक्रिय हो गए हैं और छात्रों को चूना लगाने में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि परीक्षा से पहले ही टेलीग्राम में ग्रुप बनाकर पेपर लीक के नाम पर ठगी कर रहे हैं। मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
10th-12th Board Exam Paper Leak? मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की लीक पेपर के नाम पर छात्रों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल का लोगो लगाकर एक ग्रुप बनाया है और इसी के जरिए छात्रों को जोड़ा जा रहा है। छात्रों से पैसे लेने के बाद आरोपी सैंपल पेपर उनके हाथ में थमा देते हैं।
बताया जा रहा है कि ठग तो छात्रों को चूना लगा ही रहे हैं बल्कि खुद ठगी का शिकार हुए लोग भी दूसरे छात्रों को चूना लगाने में लगे हुए हैं। आरोपियों ने MP BOARD OFFICIAL,MP BOARD PAPER LEAKS नाम का ग्रुप बना रखा है और इसी के माध्यम से छात्रों को चूना लगा रहे हैं।