New Guidelines of MP Board : नकल रोकने को लेकर सख्त हुआ MP बोर्ड..! परीक्षा केंद्रों के लिए जारी कर दी नई गाइडलाइन, इन स्कूलों में नहीं होगा एग्जाम
New Guidelines of MP Board : नकल रोकने को लेकर सख्त हुआ MP बोर्ड..! परीक्षा केंद्रों के लिए जारी कर दी नई गाइडलाइन | 10th and 12th Board Exam
MP Board issued new guidelines regarding board exams
भोपाल। New Guidelines of MP Board : मध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं में नकल रोकने के लिए एक प्लान बनाया है। एमपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की गाइडलाइन जारी की हैं। सामूहिक नकल वाले केंद्रों को इस बार परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल 30 नंवबर तक परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी करेगा। परीक्षा केंद्र के फैसले से पहले जिला प्रशासन के साथ-साथ सांसद व विधायकों की राय भी ली जाएगी।
New Guidelines of MP Board : बता दें कि 250 कम क्षमता वाले स्कूल को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। जिन स्कूलों में विद्यार्थी अध्ययनत, उनके नजदीकी स्कूलों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। परीक्षा केंद्र शहरी क्षेत्रों में पांच किमी से ज्यादा व ग्रामीण क्षेत्रों में 10 किमी से ज्यादा दूरी नहीं होना चाहिए। एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा में करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। एमपी बोर्ड की परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होना है। परीक्षा के लिए करीब पौने चार हजार परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा टाइम टेबिल
MP Board 10th Time Table 2025
- 27 फरवरी – हिंदी
- 28 फरवरी – उर्दू
- 1 मार्च – NSQF के समस्त विषय एवं आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स (AI)
- 3 मार्च – अंग्रेजी
- 5 मार्च – मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, मूक बधिर तथा दृष्टिहीन छात्रों के लिए चित्रकला, गायन वादन, तबला पखावज, कंप्यूटर
- 6 मार्च – संस्कृत
- 10 मार्च – गणित
- 13 मार्च – सामाजिक विज्ञान
- 19 मार्च – विज्ञान
MP Board 12th Time Table 2025
- 25 फरवरी – हिंदी
- 28 फरवरी – अंग्रेजी
- 1 मार्च – मराठी, उर्दू
- 4 मार्च – भौतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, भारतीय कला का इतिहास
- 5 मार्च – बॉयोटेक्नोलॉजी
- 6 मार्च – ड्राईंग एण्ड डिजाइन
- 7 मार्च – भूगोल
- 9 मार्च – जीव विज्ञान
- 10 मार्च – मनोविज्ञान
- 11 मार्च – इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस
- 12 मार्च – संस्कृत
- 17 मार्च – रसायन विज्ञान, इतिहास, बिजनेस स्टडीज, ड्राईंग पेंटिंग
- 19 मार्च – शारीरिक शिक्षा, NSQF
- 20 मार्च – समाजशास्त्र
- 22 मार्च – कृषि, गृह विज्ञान और बुक कीपिंग
- 24 मार्च – राजनीति शास्त्र
- 25 मार्च – गणित

Facebook



