MP Board Pass Percentage 2025: 10वीं में 76.42% और 12वीं में 74.48% छात्र हुए पास, एमपी बोर्ड में बेटियों ने मारी बाजी

10वीं में 76.42% और 12वीं में 74.48% छात्र हुए पास...MP Board Pass Percentage 2025: 76.42% students passed in 10th and 74.48% in 12th

MP Board Pass Percentage 2025: 10वीं में 76.42% और 12वीं में 74.48% छात्र हुए पास, एमपी बोर्ड में बेटियों ने मारी बाजी

MP Board Pass Percentage 2025 | Image Source | IBC24

Modified Date: May 6, 2025 / 10:49 am IST
Published Date: May 6, 2025 10:49 am IST
HIGHLIGHTS
  • 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित,
  • 10वीं में 76.42% और 12वीं में 74.48% छात्र हुए पास,
  • एमपी बोर्ड में बेटियों ने मारी बाजी,

भोपाल: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने सोमवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रिजल्ट घोषित करते हुए टॉपर्स को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Read More : MP Board 12th Result 2025: 12वीं बोर्ड में सतना की बेटी ने मारी बाजी, प्रियल द्विवेदी ने 492 अंक हासिल कर बनाया पहला स्थान 

इस वर्ष कक्षा 10वीं में कुल 9,53,777 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 76.42 प्रतिशत छात्र सफल रहे। वहीं 12वीं कक्षा में 7,06,475 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और कुल 74.48 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की। प्रदेश भर में 3,887 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षाएं आयोजित की गई थीं।

 ⁠

Read More : MP 10th Board Result 2025: 10वीं बोर्ड में प्रज्ञा जायसवाल ने किया टॉप, पूरे 500 अंक प्राप्त कर रचा इतिहास 

10वीं में प्रज्ञा जायसवाल ने मारी बाजी

सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 10वीं कक्षा में टॉप करते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने 500 में से पूरे 500 अंक हासिल कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस वर्ष 10वीं की मेरिट लिस्ट में कुल 212 छात्र शामिल हुए, जिनमें 144 छात्राएं और 68 छात्र टॉपर्स रहे।

Read More : Janaki Navami in Ayodhya: अयोध्या में जानकी नवमी की धूम, दोपहर 12 बजे होगा माता सीता का जन्मोत्सव

12वीं में प्रियल द्विवेदी रहीं अव्वल

12वीं कक्षा में सतना की प्रियल द्विवेदी ने पहला स्थान प्राप्त किया। उन्होंने 500 में से 492 अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया। इस बार 12वीं की मेरिट लिस्ट में कुल 159 छात्रों ने स्थान बनाया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दोनों टॉपर्स को फोन कर बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के संयुक्त प्रयास का परिणाम है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।