MP Assembly Election 2023: एमपी कांग्रेस को विंध्य और बुंदेलखंड में लगा बड़ा झटका! इन दिग्गजों ने थामा बीजेपी का दामन

Congress Leaders Join BJP मध्य प्रदेश कांग्रेस को चुनाव से पहले लगा बड़ा झटका! इन दिग्गज ने थामा बीजेपी का दामन

MP Assembly Election 2023: एमपी कांग्रेस को विंध्य और बुंदेलखंड में लगा बड़ा झटका! इन दिग्गजों ने थामा बीजेपी का दामन

Congress Leaders Join BJP

Modified Date: October 18, 2023 / 12:04 pm IST
Published Date: October 18, 2023 12:04 pm IST

Congress Leaders Join BJP: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को अब एक महिने से भी कम वक्त बचा है। जिसे लेकर बीजेपी कांग्रेस ने ज्यादातक सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि दोनों ही प्रमुख दलों की अंतिम सूची आज आ सकती है। बता दें अभी तक बीजेपी ने अपने 136 और कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। बाकि बची सीटों की घोषणा आज संभावित है। इससे पहले पार्टी से नाराज नेताओं का दल बदल का दौर जारी है।

Congress Leaders Join BJP: इसी कड़ी में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें टिकट जारी होने से पहले विंध्य क्षेत्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व विधायक सुंदरलाल तिवारी के बेटे सिद्धार्थ तिवारी बीजेपी जॉइन कर ली है। प्रदेश कार्यालय पहुंचे सिद्धार्थ को सीएण शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पर्टी की सदस्यता दिलाई। बता दें सिद्धार्थ तिवारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के पोते हैं जो त्योंथर विधानसभा से कांग्रेस से टिकट का मांग कर रहे थे।

Congress Leaders Join BJP: इसके अलावा गुन्नौर से कांग्रेस के पूर्व विधायक फुंदर चौधरी ने भी आज बीजेपी की सदस्यता ली है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के युवा नेता जिनके पीछे पूरी राजनीतिक विरासत है सिद्धार्थ तिवारी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। बुंदेलखंड के नेता फुंदर सिंह चौधरी ने भी आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। दोनों का पार्टी में स्वागत करते है।

 ⁠

Congress Leaders Join BJP: पार्टी की सदस्यता लेने के बाद सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व और बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित होकर मैं बीजेपी की सदस्यता ले रहे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में विकास हुआ है।

ये भी पढ़ें- PNR Status in Whatsapp: यात्रिगण कृपया ध्यान दें, अब अपने WhatsApp पर ऐसे करें PNR और लाइव ट्रेन स्टेटस चेक

ये भी पढ़ें- Home Remedies for Cholesterol: घर में रखी ये चीजें भगाएंगी आपके शरीर का बैड कोलेस्ट्रॉल, इन आसान उपायों से कभी नहीं पड़ेगा हार्टअटैक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...