MP Crime News: राजधानी के इस इलाके में गोलीकांड, कारोबारी को बदमाश सलमान ने मार दी गोली, आरोपी नशा डेंजर गिरफ्तार
MP Crime News: राजधानी के इस इलाके में गोलीकांड, कारोबारी को बदमाश सलमान ने मार दी गोली, आरोपी नशा डेंजर गिरफ्तार
MP Crime News/Image Source: IBC24
- भोपाल के गौतम नगर में हत्या का प्रयास
- सलमान उर्फ नशा डेंजर गिरफ्तार
- आरोपी बदमाश ने पिता-पुत्र को किया निशाना
भोपाल: MP Crime News: गौतम नगर इलाके में रहने वाले एक कारोबारी को इलाके के बदमाश सलमान उर्फ नशा डेंजर ने गोली मार दी। आरोपी चार दिन से कारोबारी की रेकी कर रहा था। चार दिन पहले फरियादी ने उसे घर के सामने खड़े होने से रोका था। इसी बात को लेकर आरोपी युवक नाराज चल रहा था।
इस वारदात के बाद आरोपी ने एक अन्य युवक को भी पीटा। घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या के प्रयास और मारपीट के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। पुलिस के मुताबिक सादिक खान रंभा नगर में रहते हैं, जबकि आरोपी सलमान उर्फ नशा डेंजर ईटखेड़ी में रहता है। वह पहले भी उनके इलाके में रहा करता था और मोहल्ले से जाने के बाद भी यहां आना-जाना करता रहा। वह अपने साथ कट्टा लेकर चलता है और इलाके में बच्चों को कट्टा दिखाकर डराता साथ ही उन्हें गांजा बेचने का काम भी कराता था।
MP Crime News: चार दिन पहले साजिद और उनके बेटे ने सलमान को फटकार लगाई और उसे घर के पास खड़े होने से मना किया था। इसी बात को लेकर आरोपी ने पिता-पुत्र के खिलाफ रंजिश पाल ली थी और इसी नाराजगी में घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी सलमान का जुलूस भी निकाला।

Facebook



