MP Foundation Day 2025: 70वें स्थापना दिवस पर एमपी में होने जा रहा है कुछ बेहद खास, जब 500 कलाकार, ड्रोन शो और आतिशबाजी मिलकर बनाएंगे मध्यप्रदेश का नया इतिहास

मध्यप्रदेश आज अपना 70वां स्थापना दिवस मना रहा है, और राजधानी भोपाल इस ऐतिहासिक दिन की गवाह बनेगी। लाल परेड ग्राउंड पर आज शाम 6:30 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्य स्तरीय कार्यक्रम ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश’ का शुभारंभ करेंगे।

MP Foundation Day 2025: 70वें स्थापना दिवस पर एमपी में होने जा रहा है कुछ बेहद खास, जब 500 कलाकार, ड्रोन शो और आतिशबाजी मिलकर बनाएंगे मध्यप्रदेश का नया इतिहास

MP Foundation Day 2025/ image source: IBC24

Modified Date: November 1, 2025 / 07:57 am IST
Published Date: November 1, 2025 7:56 am IST
HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस आज पूरे उत्साह से मनाया जा रहा है
  • लाल परेड ग्राउंड, भोपाल में राज्य स्तरीय समारोह “अभ्युदय मध्यप्रदेश” का आयोजन
  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाम 6:30 बजे करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ

MP Foundation Day 2025: मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश आज अपनी गौरवशाली यात्रा के 70 वर्ष पूरे कर रहा है। 1 नवंबर 1956 को अस्तित्व में आए इस राज्य ने विकास, संस्कृति और एकता की मिसाल कायम की है। इस विशेष अवसर पर राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आज राज्य स्तरीय कार्यक्रम ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश’ का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं भी दी।

सीएम मोहन यादव करेंगे शुभारंभ

MP Foundation Day 2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शाम 6:30 बजे इस भव्य समारोह का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू और केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल। कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण की जीवन यात्रा पर आधारित एक अनोखी प्रस्तुति देखने को मिलेगी, जिसमें 500 कलाकार ‘विश्ववंद’ शीर्षक के अंतर्गत सामूहिक प्रस्तुति देंगे। यह आयोजन सांस्कृतिक वैभव और आध्यात्मिक प्रेरणा का अद्भुत संगम बनने जा रहा है। शाम के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा “विरासत से विकास तक” थीम पर आधारित भव्य ड्रोन शो, जो मध्यप्रदेश की प्रगति और परंपरा को आसमान में रोशनी के जरिए चित्रित करेगा।

सुप्रसिद्ध पार्श्वगायक जुबिन नौटियाल देंगे प्रस्तुति

MP Foundation Day 2025: इसके अलावा सुप्रसिद्ध पार्श्वगायक जुबिन नौटियाल अपनी सुमधुर आवाज़ में गीत-संगीत की प्रस्तुति देंगे, जो माहौल को और भी यादगार बना देगी। राज्य की उपलब्धियों, निवेश प्रोत्साहन और विकास यात्राओं पर आधारित एक विशेष फिल्म प्रेजेंटेशन भी प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन भव्य आतिशबाजी के साथ होगा, जिसका नजारा राजधानीवासी आसमान में झिलमिलाते रंगों के रूप में देख सकेंगे।

स्थापना दिवस प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे सीएम 

इसी के साथ सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाल परेड ग्राउंड में स्थापना दिवस प्रदर्शनी का शुभारंभ भी करेंगे, जिसमें प्रदेश के 70 वर्षों की उपलब्धियों, तकनीकी प्रगति और सामाजिक योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है।

इन्हें भी पढ़ें :-

LPG Gas Price Today: नवंबर की शुरुआत में आई खुशबरी, सिलेंडर के दामों में हुई कटौती, यहां जानें क्या है नई कीमत

1st November Bank Open or Closed: 1 नवंबर को बैंक खुले हैं या बंद? जानिए आज का बड़ा अपडेट, कहीं आपका काम न रह जाए अधूरा!


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।