Madhya Pradesh Education: सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी! लैपटॉप और स्कूटी के बाद अब मिलेगी इन चीज़ों की सुविधा, शिक्षा मंत्री ने किया बड़ा ऐलान
Madhya Pradesh Education: सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए शिक्षा विभाग ने एक और बड़ी सौगात का ऐलान किया है। लैपटॉप और स्कूटी के बाद अब छात्रों को नई सुविधाएं देने की तैयारी है, जिसकी घोषणा शिक्षा मंत्री ने की है।
Madhya Pradesh Education / Image Source : IBC24
- सरकार के 2 साल पूरे होने पर शिक्षा विभाग का रिपोर्ट कार्ड पेश
- मंत्री उदय प्रताप सिंह ने की अहम घोषणाएं
- प्रवेश उत्सव से स्कूलों में बढ़ा नामांकन
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार के 2 साल पूरे होने पर स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में पत्रकार वार्ता आयोजित कर विभाग का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विभागों के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने विभाग की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं को लेकर कई बड़े ऐलान किए।
प्रवेश उत्सव के जरिए एडमिशन में आंशिक वृद्धि (Madhya Pradesh Education)
उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग में कई चुनौतियां रहती हैं, लेकिन बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए विभाग ने लगातार प्रयास किए हैं। हर साल अप्रैल में प्रवेश उत्सव आयोजित किया जाता है, जिसके जरिए स्कूलों में बच्चों का प्रवेश बढ़ा है। प्रवेश उत्सव के माध्यम से एडमिशन में आंशिक रूप से वृद्धि हुई है और 100 फीसदी किताबें स्कूलों तक पहुंचाई गई हैं।इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि अब हर विकासखंड में बुक फेयर लगाया जाएगा। सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों के बच्चे भी कम दर पर किताबें खरीद सकेंगे।
कक्षा 6 से लेकर कक्षा 9वीं तक के स्कूल के बच्चों के लिए नया नवाचार किया जा रहा है, जिसमें शासकीय स्कूलों में बच्चों को निशुल्क किताबें दी जा रही हैं। वहीं उन्होंने बताया कि अब मिडिल और हाई स्कूल में बच्चों के शासकीय स्कूलों में प्रवेश की जिम्मेदारी प्राचार्यों की होगी।
ऑनलाइन छात्रावास प्रबंधन के लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है
इस वर्ष 94,300 विद्यार्थियों को लैपटॉप और 7,800 विद्यार्थियों को स्कूटी का वितरण किया गया। 32,000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया प्रगति पर है और ऑनलाइन छात्रावास प्रबंधन के लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। 275 संदापिनी और 799 पीएम श्री विद्यालयों को मॉडल NEP के तहत विकसित किया जा रहा है। 24% मिडिल स्कूल, 100% कस्तूरबा गांधी विद्यालय और 84% हायर सेकेंडरी स्कूल स्मार्ट क्लास में तब्दील हो चुके हैं। वहीं 3,367 स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा दी जा रही है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Sheopur Crime News: पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, बड़ा भाई ही निकला युवक का हत्यारा, आरोपी ने बताई दिल दहला देने वाली वजह
- Petrol Diesel Price 22 December 2025: इतने रुपए महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल, आम जनता को जोर का झटका, जानिए आपके शहर में क्या है रेट
- School Timing Change News Today: प्रदेश के इस जिले में बदला स्कूलों का समय, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, नई टाइमिंग जानें यहां

Facebook



