MP News: मध्य प्रदेश बना देश का पहला ग्रीन फील्ड राज्य, धार में बनेगा सबसे बड़ा पीएम मित्र पार्क, निवेशकों से आवेदन आमंत्रित
MP News: मध्य प्रदेश बना देश का पहला ग्रीन फील्ड राज्य, धार में बनेगा सबसे बड़ा पीएम मित्र पार्क, निवेशकों से आवेदन आमंत्रित
MP News/Image Source: IBC24
- पीएम मित्र पार्क
- निवेश के लिए मध्य प्रदेश की बड़ी पहल,
- भूमि आवंटन शुरू
भोपाल : MP News: दिल्ली में आयोजित पीएम मित्र पार्क कॉन्क्लेव में सचिव केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय नीलम शमी राव ने कहा कि मध्य प्रदेश देश का पहला ग्रीन फील़्ड राज्य है, जिसने पीएम मित्र पार्क में उद्योगों के लिए जमीन आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित करना शुरू कर दिया है। प्रदेश में लॉजिस्टिक की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। धार का बाघ प्रिंट मशहूर है, जो पूरी तरह से नदी के पानी का उपयोग कर प्राकृतिक तरीके से बनता है। राज्य सरकार यहां एक क्राफ्ट विलेज बनाने के लिए कार्य कर रही है।
Read More : हाइवा ने सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचला, मौके पर 10 गायों की दर्दनाक मौत, ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार
MP News: प्रदेश की चंदेरी और महेश्वरी साड़ियां भी प्रसिद्ध हैं। काफी चर्चाओं के बाद 2000 करोड़ रुपए की पीएम मित्र पार्क की योजना तैयार की गई है। यहां सड़क, बिजली, पानी, अधोसंरचना विकास, नई पीढ़ी की तकनीक, इंडस्ट्रियल हाउसिंग की सुविधा मिलेगी। उद्योगपतियों को पर्यावरण संबंधी सभी अनुमतियां पहले से बनाई जा चुकी हैं। पीएम मित्र पार्क का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। प्लांट और मशीनें आने पर 14 से 16 माह में निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। टैक्सटाइल सेक्टर में निवेश एक प्रकार से भारत के स्वर्णिम भविष्य के लिए निवेश है। हम ‘टैक्सटाइल जॉयंट हैं और भारत प्रमुख निर्यातक देश है। कपड़ा उद्योग में निवेश का यही सही समय है।
Read More : 8 महीने तक नहीं आया बिजली बिल… फिर एक झटके में आया इतने हजार! अब गले में मीटर डालकर पहुंचे कलेक्टर ऑफिस
MP News: अतिरिक्त सचिव कपड़ा मंत्रालय रोहित कंसल ने बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों में अभी 7 पीएम मित्र पार्क बनाए जा रहे हैं। इनमें मध्य प्रदेश के बदनावर (धार) का पीएम मित्र पार्क भी शामिल है। इन सभी में मध्य प्रदेश पहला राज्य है, जिसने पीएम मित्र पार्क के भूमि आवंटन के लिए निवेशकों से आवेदन बुलाए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 एफ विजन को लेकर कार्य कर रहे हैं।
MP News: प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेंद्र सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में लेबर संबंधी कोई समस्या नहीं है। प्रदेश में इंडस्ट्रियल वॉटर, इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई पर्याप्त मात्रा में हैं। मध्य प्रदेश में 2030 तक लगभग 50 प्रतिशत क्लीन एनर्जी बकेट होगा। मध्य प्रदेश कपास उत्पादन में अग्रणी राज्य है। प्रदेश में एक मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क है। मध्य प्रदेश, भारत सरकार की पीएलआई स्कीम का सबसे ज्यादा लाभ लेने वाला राज्य है। प्रदेश में कॉटन उत्पादन से रेडीमेड गारमेंट तक वैल्यू चेन उपलब्ध है। वर्तमान में वर्धमान जैसी बड़ी टैक्सटाइल कंपनियां संचालित हो रही है।
Read More : पिता ने बेटे को काट डाला! इस चीज से तंग आकर खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, पुलिस भी नजारा देख रह गई दंग
MP News: धार में देश का सबसे बड़ा पीएम मित्र पार्क बनेगा। यहां 52 लाख रुपए प्रति एकड़ दर पर जमीन उपलब्ध है। यहां 12 मेगावॉट का सोलर पॉवर स्टेशन भी बनेगा। प्रधानमंत्री ईज ऑफ डूइंग पर विशेष जोर दे रहे हैं। इसी आधार पर प्रदेश सरकार 30 दिन में उद्योग शुरू करने के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश में निवेशकों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम तैयार है। राज्य सरकार ने पिछले साल 5100 करोड़ का औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन दिया है। मुख्यमंत्री उद्योग संबंधिक केबिनेट कमेटी के अध्यक्ष हैं। गारमेंट सेक्टर में प्रति श्रमिक 5 हजार रुपए प्रति माह की प्रोत्साहन राशि दी जाती है, जो 10 साल तक उद्योग समूह को मिलेगी।

Facebook






