Publish Date - September 3, 2025 / 04:12 PM IST,
Updated On - September 3, 2025 / 04:13 PM IST
MP Crime/image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
जैनाबाद गांव में सनसनी,
पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट,
शराबखोरी बनी मौत की वजह,
बुरहानपुर: Burhanpur News: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के जैनाबाद गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक पिता ने अपने ही बेटे की दराती से हमला कर हत्या कर दी। बेटे की शराब की लत और आए दिन के विवाद से परेशान पिता ने यह कदम उठाया। MP Crime
MP Crime: फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र के जैनाबाद गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पिता ने दराती से हमला कर अपने ही बेटे की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक मृतक जयेश शराब पीने का आदी था और आए दिन झगड़ा करता था।
MP Crime: इसी बात से परेशान होकर पिता ने दराती से वार कर बेटे को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शव को जिला अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
जैनाबाद गांव में पिता ने अपने बेटे जयेश की हत्या इसलिए की, क्योंकि वह शराब की लत के कारण आए दिन झगड़ा करता था, जिससे परेशान होकर पिता ने दराती से हमला किया।
बुरहानपुर हत्या मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मामले की जांच चल रही है।
जैनाबाद गांव हत्या कांड में मृतक कौन था?
मृतक का नाम जयेश था, जो शराब पीने का आदी था और अपने परिवार के साथ अक्सर विवाद करता था।
बुरहानपुर हत्या कांड में हथियार के रूप में क्या इस्तेमाल हुआ?
आरोपी पिता ने अपने बेटे की हत्या करने के लिए दराती (एक प्रकार का तेज धार वाला हथियार) का इस्तेमाल किया।
बुरहानपुर के जैनाबाद हत्या मामले का कारण क्या था?
हत्या का मुख्य कारण मृतक जयेश की शराब की लत और परिवार के साथ बार-बार होने वाले विवाद थे।