MP News: कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन आज, कॉन्फ्रेंस के लिए दिल्ली से लौटकर आएंगे सीएम मोहन यादव, जानिए आज क्या होगा…

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस का आज दूसरा दिन है। बुधवार को होने वाले सत्रों में राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं और प्रशासनिक प्राथमिकताओं को लेकर तीन अहम सत्रों में मंथन किया जा रहा है।

MP News: कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन आज, कॉन्फ्रेंस के लिए दिल्ली से लौटकर आएंगे सीएम मोहन यादव, जानिए आज क्या होगा…

MP News

Modified Date: October 8, 2025 / 08:59 am IST
Published Date: October 8, 2025 8:59 am IST
HIGHLIGHTS
  • आज कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन
  • 3 सत्रों में होगी महत्वपूर्ण चर्चा
  • कानून व्यवस्था, ग्रामीण जन-जीवन पर होगा मंथन

MP News:भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस का आज दूसरा दिन है। बुधवार को होने वाले सत्रों में राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं और प्रशासनिक प्राथमिकताओं को लेकर तीन अहम सत्रों में मंथन किया जा रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में कानून व्यवस्था, शिक्षा और ग्रामीण जनजीवन से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।

पहला सत्र: शिक्षा व्यवस्था पर केंद्रित

कॉन्फ्रेंस की शुरुआत सुबह 9:30 बजे होगी। पहला सत्र स्कूल शिक्षा, जनजातीय कार्य और राज्य शिक्षा पर केंद्रित रहा। इसमें सचिव स्कूल शिक्षा, प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य और आयुक्त राज्य शिक्षा जैसे वरिष्ठ अधिकारियों ने नीति, गुणवत्ता और सुधार के उपायों पर संवाद किया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल पहुंच, शिक्षक प्रशिक्षण और बुनियादी ढांचे की स्थिति पर चर्चा की जाएगी।

दूसरा सत्र: ग्रामीण विकास एवं जनजातीय कार्यों पर चर्चा

MP News: दूसरा सत्र ग्रामीण विकास और जनजातीय मामलों पर केंद्रित रहेगा। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं, स्व-सहायता समूहों के सशक्तिकरण, पीएम आवास योजना, मनरेगा जैसे योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। जनजातीय समाज के लिए चलाई जा रही योजनाओं की पहुंच और प्रभाव का मूल्यांकन भी इस सत्र का अहम हिस्सा रहेगा।

 ⁠

तीसरा सत्र: कानून व्यवस्था पर विशेष फोकस

तीसरे और अंतिम सत्र में राज्य की कानून व्यवस्था की गहन समीक्षा की जाएगी। अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति अभियान और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। सभी जिलों से आए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को स्थानीय चुनौतियों और समाधान पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा जाएगा।

मुख्यमंत्री आज दिल्ली दौरे के बाद होंगे शामिल

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सुबह दिल्ली दौरे पर गए हैं, जहां वे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। दोपहर 2:00 बजे भोपाल लौटने के बाद, वे 2:30 बजे से कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे और समापन सत्र में अधिकारियों को मार्गदर्शन देंगे।

read more: Naxalites News Press Note: इसी महीने नक्सल हिंसा से मुक्त हो जाएगा बस्तर!.. सामने आया माओवादियों का नया प्रेसनोट, किया यह बड़ा दावा..

read more: Jammu-Kashmir News: जम्मू कश्मीर में हरे-काले जैकेट पहने संदिग्धों की दहशत, जंगलों में घात लगाकर बैठे आतंकियों की तलाश, सर्च ऑपरेशन जारी…


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।