MP Politics: ‘पता नहीं कहां के आंकड़े ले आए, खुद की उतरी नहीं होगी रात की’, जीतू पटवारी के बयान पर सीएम मोहन यादव का तीखा जवाब

MP Politics: 'पता नहीं कहां के आंकड़े ले आए, खुद की उतरी नहीं होगी रात की', जीतू पटवारी के बयान पर सीएम मोहन यादव का तीखा जवाब

MP Politics: ‘पता नहीं कहां के आंकड़े ले आए, खुद की उतरी नहीं होगी रात की’, जीतू पटवारी के बयान पर सीएम मोहन यादव का तीखा जवाब

MP Politics/Image Source: IBC24

Modified Date: August 29, 2025 / 07:37 pm IST
Published Date: August 29, 2025 7:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महिलाओं पर बयान को लेकर सियासत गरमाई,
  • जीतू पटवारी के बयान पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का प्रहार,
  • 'पता नहीं कहां के आंकड़े ले आए, खुद की उतरी नहीं होगी रात की',

भोपाल : MP Politics:  मध्य प्रदेश की राजनीति उस समय गर्मा गई जब कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने महिलाओं को लेकर एक विवादास्पद बयान दे दिया। पटवारी ने कथित तौर पर महिलाओं के शराब पीने को लेकर टिप्पणी की, जिसके बाद चारों ओर से उनकी आलोचना शुरू हो गई। बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे महिलाओं का अपमान करार दिया और पटवारी की मानसिकता पर सवाल उठाए। MP News

Read More: “मुस्लिम बनो, वरना…”, दलित युवती ने सुनाई दो दिन की खौफनाक कहानी, दुष्कर्म के बाद चकमा देकर भागी

MP Politics:  मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा की पता नहीं कहां के आंकड़े ले आए, खुद की उतारी नहीं होगी रात की। उन्होंने पूछा कि आखिर ये आंकड़े किस आधार पर प्रस्तुत किए गए और महिलाओं के बारे में इस तरह की टिप्पणी करने के पीछे आखिर सोच क्या है। सीएम ने पटवारी के बयान को महिला विरोधी और बेहद आपत्तिजनक बताया।

 ⁠

Read More: जब अचानक स्कूल पहुंचे शिक्षा मंत्री, राष्ट्रगान के वक्त घूमती रहीं शिक्षिकाएं, क्लास में मोबाइल, निरीक्षण में चौंकाने वाले नज़ारे देख रह गए दंग

MP Politics: डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में महिलाएं शिक्षा, खेल, राजनीति, प्रशासन सहित हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। ऐसे में इस तरह के बयान न केवल महिला सशक्तिकरण की भावना को ठेस पहुँचाते हैं, बल्कि समाज में ग़लत संदेश भी देते हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि राज्य सरकार महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, और महिला हेल्पलाइन जैसी पहलें इसी दिशा में उठाए गए ठोस कदम हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।