MP Politics: ‘पता नहीं कहां के आंकड़े ले आए, खुद की उतरी नहीं होगी रात की’, जीतू पटवारी के बयान पर सीएम मोहन यादव का तीखा जवाब
MP Politics: 'पता नहीं कहां के आंकड़े ले आए, खुद की उतरी नहीं होगी रात की', जीतू पटवारी के बयान पर सीएम मोहन यादव का तीखा जवाब
MP Politics/Image Source: IBC24
- महिलाओं पर बयान को लेकर सियासत गरमाई,
- जीतू पटवारी के बयान पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का प्रहार,
- 'पता नहीं कहां के आंकड़े ले आए, खुद की उतरी नहीं होगी रात की',
भोपाल : MP Politics: मध्य प्रदेश की राजनीति उस समय गर्मा गई जब कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने महिलाओं को लेकर एक विवादास्पद बयान दे दिया। पटवारी ने कथित तौर पर महिलाओं के शराब पीने को लेकर टिप्पणी की, जिसके बाद चारों ओर से उनकी आलोचना शुरू हो गई। बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे महिलाओं का अपमान करार दिया और पटवारी की मानसिकता पर सवाल उठाए। MP News
Read More: “मुस्लिम बनो, वरना…”, दलित युवती ने सुनाई दो दिन की खौफनाक कहानी, दुष्कर्म के बाद चकमा देकर भागी
MP Politics: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा की पता नहीं कहां के आंकड़े ले आए, खुद की उतारी नहीं होगी रात की। उन्होंने पूछा कि आखिर ये आंकड़े किस आधार पर प्रस्तुत किए गए और महिलाओं के बारे में इस तरह की टिप्पणी करने के पीछे आखिर सोच क्या है। सीएम ने पटवारी के बयान को महिला विरोधी और बेहद आपत्तिजनक बताया।
MP CM डॉ. मोहन यादव ने महिलाओं के शराब पीने वाले जीतू पटवारी के बयान पर बोले-
▶️”पता नहीं कहां के आंकड़े ले आए, खुद की उतरी नहीं होगी रात की”
| #CMMohanYadav | #JituPatwari | #LatestNews | @DrMohanYadav51 | @jitupatwari | pic.twitter.com/8tw4kYun2g
— IBC24 News (@IBC24News) August 29, 2025
MP Politics: डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में महिलाएं शिक्षा, खेल, राजनीति, प्रशासन सहित हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। ऐसे में इस तरह के बयान न केवल महिला सशक्तिकरण की भावना को ठेस पहुँचाते हैं, बल्कि समाज में ग़लत संदेश भी देते हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि राज्य सरकार महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, और महिला हेल्पलाइन जैसी पहलें इसी दिशा में उठाए गए ठोस कदम हैं।

Facebook



