MP Scholarship Scam: फर्जी स्टूडेंट्स, फर्जी स्कॉलरशिप! प्रदेश में 57 लाख का स्कैम, मदरसे और स्कूल बने घोटालेबाज़

फर्जी स्टूडेंट्स, फर्जी स्कॉलरशिप! प्रदेश में 57 लाख का स्कैम, मदरसे और स्कूल बने घोटालेबाज़...MP Scholarship Scam: Fake students

MP Scholarship Scam: फर्जी स्टूडेंट्स, फर्जी स्कॉलरशिप! प्रदेश में 57 लाख का स्कैम, मदरसे और स्कूल बने घोटालेबाज़

MP Scholarship Scam | Image Source | IBC24


Reported By: Naveen Singh,
Modified Date: July 2, 2025 / 03:54 pm IST
Published Date: July 2, 2025 3:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • MP स्कॉलरशिप घोटाला,
  • 11वीं-12वीं के नाम पर हड़पे 57 लाख,
  • कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला,

भोपाल : MP Scholarship Scam:  एमपी में एक बार फिर नया घोटाला सुर्खियों में आया है। 11वीं–12वीं के स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप के नाम पर बड़ी गड़बड़ी हुई है। उन स्कूलों और मदरसों ने हजारों स्टूडेंट्स के नाम पर स्कॉलरशिप की राशि निकाल ली जो उनके स्कूल और मदरसों के स्टूडेंट हैं ही नहीं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन स्कॉलरशिप घोटाले पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार की खिंचाई ज़रूर शुरू कर दी है।

Read More : मां के साथ आपत्तिजनक हालत में था अजनबी, बेटे ने देख लिया पूरा कांड, फिर जो हुआ जानकर कांप उठेगा रूह

MP Scholarship Scam:  मध्यप्रदेश में फिर मदरसों और स्कूलों में स्कॉलरशिप का घोटाला हुआ है। दरअसल भोपाल में आठवीं और 10वीं कक्षा तक की मान्यता वाले अल्पसंख्यक स्कूलों और मदरसों ने 11वीं व 12वीं कक्षा के 972 स्टूडेंट्स के नाम पर 57 लाख रुपये की छात्रवृत्ति हड़प ली। जानकारी के मुताबिक नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर रजिस्टर्ड 20 निजी स्कूल और 20 मदरसे ऐसे हैं जिनकी मान्यता तो सिर्फ आठवीं और 10वीं कक्षा तक की ही है, लेकिन उन्होंने 11वीं–12वीं के स्टूडेंट्स का पंजीयन पोर्टल पर करा रखा है। उनके नाम पर छात्रवृत्ति जारी की जाती रही है। जिन स्टूडेंट्स के नाम पर ये स्कॉलरशिप निकाली गई वे असल में दूसरे स्कूलों में पढ़ रहे थे। फिलहाल क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

 ⁠

Read More : सरकारी महिला टीचर को बस स्टैंड पर तलवार से काटा, शादीशुदा प्रेमिका को दिनदहाड़े मारकर भागा एक्स बॉयफ्रेंड, CCTV में कैद हुई वारदात

MP Scholarship Scam:  घोटाले की खबर के बाद कांग्रेस ने बीजेपी सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है। कांग्रेस का कहना है कि ऐसी कौन सी योजना या ऐसा कौन सा महकमा है जहां घोटाला नहीं हो रहा है। कांग्रेस का आरोप है कि हर जगह सिर्फ कमीशनखोरी चल रही है। उधर कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने जवाब दिया है। बीजेपी प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी राज में घोटाले बर्दाश्त नहीं होंगे क्योंकि एमपी में अब करप्शन को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति है। फिलहाल स्कॉलरशिप घोटाले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद स्कूलों और मदरसों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का दावा किया जा रहा है। लेकिन स्कॉलरशिप घोटाले पर सियासत एक बार फिर गरमा गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।