MP Vidhan Sabha chunav 2023: आज तय हो जाएगी कांग्रेस नेताओं की चुनावी जिम्मेदारी, बैठक के पहले कांतिलाल भूरिया ने IBC24 पर दिया बयान
MP Vidhans abha chunav 2023: आज तय हो जाएगी कांग्रेस नेताओं की चुनावी जिम्मेदारी, चुनाव अभियान समिति की बैठक के पहले कांतिलाल भूरिय का बयान
MP Vidhan Sabha chunav 2023
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने रह गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी बीच कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति की बैठक के पहले समिति के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने IBC 24 पर बयान दिया है। कांतिलाल भूरिया ने कहा है कि आज कांग्रेस नेताओं की चुनावी जिम्मेदारी तय हो जाएगी और क्षेत्रवार प्रभार दिए जाएंगे।
बता दें कि कांग्रेस के बड़े नेताओं की रैलियां, रोड शो, सभाओं की नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। सोनिया गांधी, राहुल प्रियंका और खरगे टिकट घोषित होते ही एमपी में दौरा करेंगे। कांतिलाल भूरिया ने कहा कि BJP ब्यूरोक्रेसी का इस्तेमाल कर रही है। भूरिया ने कहा कि अधिकारी सुधर जाएं नहीं तो सत्ता में आते ही कार्रवाई करेंगे।

Facebook



