MP Weather Update: नौतपे से पहले सूरज देवता ने दिखाए तीखे तेवर, तपन की चपेट में आए प्रदेश के कई हिस्से, लू का अलर्ट जारी

MP Weather Update: नौतपे से पहले सूरज देवता ने दिखाए तीखे तेवर, तपन की चपेट में आए प्रदेश के कई हिस्से, लू का अलर्ट जारी

  •  
  • Publish Date - May 23, 2024 / 07:29 AM IST,
    Updated On - May 23, 2024 / 07:33 AM IST

भोपाल। MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई शहरों में झुलवाने वाली गर्मी पड़ रही है। वहीं गर्मी की वजह से लोगों का गर्मी और उमस से हाल बेहाल है। रविवार को जहां पूर्वी इंदौर का पारा 44 डिग्री पर पहुंच गया था जिस वजह से सड़कों व बाजारों में दोपहर को सन्नाटा पसरने लगा है।

Read More: PM Modi Today Program: आज हरियाणा और पंजाब दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित 

भीषण गर्मी की वजह से मध्यप्रदेश के 50 शहरों में लगातार 08 दिनों से तापमान 43 डिग्री तक रहा है। जिसे देखते हुए अगले तीन दिन लू का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं इस बार नौतपे से पहले पूरा प्रदेश तपन की चपेट में आ गया है। पिछले दो दिनों से शाम और देर रात तक गर्म हवाओं ने शहरवासियों को परेशान किया। शहर में ढाई से पौने तीन बजे के बीच अधिकतम तापमान अपने उच्च स्तर पर पहुंचा।

Read More: Buddha purnima 2024: बुद्ध पूर्णिमा पर पलटने जा रही हैं इन राशियों की तकदीर.. नौकरी में प्रमोशन तो व्यवसाय में बड़ा सौदा होगा सफल

MP Weather Update: दिन के तापमान में तेजी से उछाल के साथ-साथ अब रातें भी गर्म हो चली हैं। इसका प्रमुख कारण है कि जहां दिन में लू के थपेड़ों ने लोगों को परेशान कर दिया है तो वहीं रात में भी गर्म हवाएं चल रही हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो