MP Weather Update: MP में ठंड ने दी दस्तक! कई शहरों का पारा 17° के नीचे, बादल-बारिश से बढ़ेगी सिहरन, जानें कहां हो सकती है बारिश

MP Weather Update: MP में ठंड ने दी दस्तक! कई शहरों का पारा 17° के नीचे, बादल-बारिश से बढ़ेगी सिहरन, जानें कहां हो सकती है बारिश

MP Weather Update: MP में ठंड ने दी दस्तक! कई शहरों का पारा 17° के नीचे, बादल-बारिश से बढ़ेगी सिहरन, जानें कहां हो सकती है बारिश

MP Weather Update/Image Source: IBC24

Modified Date: October 16, 2025 / 07:36 am IST
Published Date: October 16, 2025 7:36 am IST
HIGHLIGHTS
  • ठंड ने बढ़ाई दस्तक,
  • MP के कई जिलों में गिरा पारा,
  • बूंदाबांदी का अलर्ट जारी

भोपाल: MP Weather Update:  मध्यप्रदेश के कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। खासकर भोपाल, इंदौर और सागर संभाग में रातें ठंडी होती जा रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार बीते दो दिनों के दौरान कई शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।

राज्य के दक्षिणी हिस्से के 9 जिलों में बादल छाने की संभावना जताई गई है। वहीं बैतूल, पांढुर्णा और सिवनी में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। कुछ प्रमुख शहरों छतरपुर (नौगांव) – 15.4°C, रीवा – 18.2°C, टीकमगढ़ – 17.8°C, मलाजखंड – 19.2°C, दतिया – 17.1°C, धार – 17.4°C, गुना – 19°C, खंडवा – 15.4°C, खरगोन – 15.8°C, राजगढ़ – 16.6°C, रतलाम – 18.6°C, श्योपुर – 18.4°C, शिवपुरी – 16°C न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड दर्ज किए गए है।

MP Weather Update:  वहीं प्रमुख शहरों भोपाल – 20.6°C, ग्वालियर – 18°C, इंदौर – 18.2°C, उज्जैन – 20°C, जबलपुर – 20.3°C में में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ेगा।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।