MP Weather Update: MP में ठंड ने दी दस्तक! कई शहरों का पारा 17° के नीचे, बादल-बारिश से बढ़ेगी सिहरन, जानें कहां हो सकती है बारिश
MP Weather Update: MP में ठंड ने दी दस्तक! कई शहरों का पारा 17° के नीचे, बादल-बारिश से बढ़ेगी सिहरन, जानें कहां हो सकती है बारिश
MP Weather Update/Image Source: IBC24
- ठंड ने बढ़ाई दस्तक,
- MP के कई जिलों में गिरा पारा,
- बूंदाबांदी का अलर्ट जारी
भोपाल: MP Weather Update: मध्यप्रदेश के कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। खासकर भोपाल, इंदौर और सागर संभाग में रातें ठंडी होती जा रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार बीते दो दिनों के दौरान कई शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।
राज्य के दक्षिणी हिस्से के 9 जिलों में बादल छाने की संभावना जताई गई है। वहीं बैतूल, पांढुर्णा और सिवनी में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। कुछ प्रमुख शहरों छतरपुर (नौगांव) – 15.4°C, रीवा – 18.2°C, टीकमगढ़ – 17.8°C, मलाजखंड – 19.2°C, दतिया – 17.1°C, धार – 17.4°C, गुना – 19°C, खंडवा – 15.4°C, खरगोन – 15.8°C, राजगढ़ – 16.6°C, रतलाम – 18.6°C, श्योपुर – 18.4°C, शिवपुरी – 16°C न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड दर्ज किए गए है।
MP Weather Update: वहीं प्रमुख शहरों भोपाल – 20.6°C, ग्वालियर – 18°C, इंदौर – 18.2°C, उज्जैन – 20°C, जबलपुर – 20.3°C में में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें
- स्टेज परफॉर्म के लिए कपड़े बदल रहीं थी छात्राएं, ABVP के कार्यकर्ता छिपकर बना रहे थे वीडियो, CCTV में कैद हुई शर्मनाक करतूत
- कलेक्टर के सामने महिला को पुलिस कर्मियों ने घसीटा, जनसुनवाई में लगाया ये गंभीर आरोप, वीडियो वायरल
- छुट्टी पर घर लौट रहे BSF जवान की ट्रेन में मौत, घर लौटा पार्थिव शरीर तो रो पड़ा पूरा गांव, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Facebook



