MP Weather Update: बर्फीली हवाओं से कांपा एमपी, मार्च में चली शीतलहर, पारा 6 डिग्री तक लुढ़का, जानें अपने शहर का हाल

बर्फीली हवाओं से कांपा एमपी, मार्च में चली शीतलहर....MP CG Weather Update: MP shivers due to icy winds, cold wave in March, mercury drops

MP Weather Update: बर्फीली हवाओं से कांपा एमपी, मार्च में चली शीतलहर, पारा 6 डिग्री तक लुढ़का, जानें अपने शहर का हाल

MP Weather Update। Photo Credit: File

Modified Date: March 8, 2025 / 09:36 am IST
Published Date: March 8, 2025 9:36 am IST
HIGHLIGHTS
  • पहाड़ों से आई बर्फीली हवाओं से ठिठुरा एमपी,
  • मार्च में चली शीतलहर, पारा 6 डिग्री पहुंचा,
  • अब तापमान में 2 से 3 डिग्री की होगी बढ़ोत्तरी,

भोपाल : MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मार्च के महीने में कड़ाके की ठंड ने लोगों को हैरान कर दिया है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते राज्य में शीतलहर का प्रकोप जारी है। बीते चार दिनों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे कई शहरों में ठंड अपने चरम पर पहुंच गई। राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। मौसम विभाग के अनुसार अब धीरे-धीरे तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी, लेकिन 15 मार्च के बाद गर्मी अपने तेवर दिखाना शुरू कर देगी।

Read More : Women’s Day Railway Gift: वाह क्या बात… महिला दिवस पर रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, महिलाएं संभालेंगी इस पूरी विशेष ट्रेन की कमान

MP Weather Update: पहाड़ों से आई बर्फीली उत्तरी हवाओं ने एमपी को ठिठुरन भरी ठंड की चपेट में ले लिया हैं। बीते चार दिनों में न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और अन्य जिलों में सुबह और रात में कड़ाके की ठंड महसूस की गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अब तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। 15 मार्च के बाद गर्मी तेज हो जाएगी और तापमान में तेजी से उछाल आने लगेगा।

 ⁠

Read More : Aaj Ka Rashifal: बरसेगी शनिदेव की कृपा, आर्थिक तंगी से मिलेगी निजात, जानिए आज का राशिफल

MP Weather Update: मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ और उत्तरी ठंडी हवाओं के कारण एमपी में यह ठंडक बनी हुई है। हालांकि, आगामी दिनों में तापमान बढ़ने लगेगा और गर्मी के लक्षण 15 मार्च के बाद साफ दिखने लगेंगे। सुबह और रात के समय तेज ठंड के कारण लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। तापमान गिरने से सड़कों और बाजारों में चहल-पहल कम हो गई। किसानों को भी ठंड के कारण परेशानी हो रही है, फसलों पर हल्की ठंड का प्रभाव देखा जा रहा है। स्कूली बच्चे और नौकरीपेशा लोग तेज ठंड के कारण सुबह जल्दी उठने में दिक्कत महसूस कर रहे हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।