MP Weather Update Today: लू और तेज गर्मी से जल रहा मध्यप्रदेश, राजधानी में पारा 41 डिग्री पार, इन जिलों में बारिश और आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी
लू और तेज गर्मी से जल रहा मध्यप्रदेश...MP Weather Update Today: Madhya Pradesh is burning due to heat wave and intense heat, mercury crossed
MP Weather Latest Update| Image source: IBC24 File Photo
- प्रदेश के आधे से अधिक हिस्से में लू और तपिश की मार,
- राजधानी भोपाल में तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस हुआ दर्ज ,
- आज से तीन दिनों तक तेज गर्मी से राहत मिलने की संभावना,
भोपाल: MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। राजधानी भोपाल में तापमान ने अप्रैल महीने में सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जहां अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। प्रदेश के आधे से अधिक हिस्सों में गर्म हवाओं और चिलचिलाती धूप ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।
तीन दिन बाद मिल सकती है गर्मी से राहत
MP Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार आज से तीन दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और टर्फ एक्टिविटी के चलते प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
42 जिलों में बारिश और आंधी-तूफान के आसार
MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश के 42 जिलों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने के संकेत मिल रहे हैं। विशेष रूप से ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा और जबलपुर संभाग के जिलों में हल्की बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है, जिससे इन क्षेत्रों में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
भोपाल और इंदौर में मौसम रहेगा साफ
MP Weather Update Today: वहीं दूसरी ओर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर और शहडोल संभाग के जिलों में मौसम साफ रहने के आसार हैं, जिससे इन इलाकों में गर्मी अभी और सताएगी। यहां के लोगों को फिलहाल राहत के लिए कुछ और दिन इंतजार करना पड़ सकता है।

Facebook



