भोपाल के इतिहास और नवाबों पर नया विवाद शुरू! गीतकार मनोज मुंतशिर ने अंतिम नवाब हमीदुल्लाह खां को बताया आतंकवादी

गीतकार मनोज मुंतशिर ने भोपाल के अंतिम नवाब हमीदुल्लाह खां को आतंकवादी करार देकर नए विवाद को जन्म दे दिया है... उधर कई बीजेपी नेता भी भोपाल में नवाब से जुड़ी यादों को हटाने की मांग कर रहे हैं.

भोपाल के इतिहास और नवाबों पर नया विवाद शुरू! गीतकार मनोज मुंतशिर ने अंतिम नवाब हमीदुल्लाह खां को बताया आतंकवादी

Lyricist Manoj Muntashir called the last Nawab Hamidullah Khan a terrorist

Modified Date: June 2, 2023 / 11:33 pm IST
Published Date: June 2, 2023 11:33 pm IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के इतिहास और नवाबों पर अब एक नया विवाद शुरू हो गया है… गुरुवार को भोपाल के गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आए लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर ने भोपाल के अंतिम नवाब हमीदुल्लाह खां को आतंकवादी करार देकर नए विवाद को जन्म दे दिया है… उधर कई बीजेपी नेता भी भोपाल में नवाब से जुड़ी यादों को हटाने की मांग कर रहे हैं… उधर भोपाल के हिस्ट्री फोरम ने भी इसे नवाब का अपमान बताते हुए मोर्चा खोल दिया है।

देश में मुगलों और नवाबों से जुड़े स्थानों के नाम बदलने और उन्हें देशविरोधी करार देने की कड़ी में एक और नाम जोड़ा गया है… ये नाम है भोपाल के अंतिम नवाब हमीदुल्लाह खां का.. भोपाल के गौरव दिवस कार्यक्रम में मशहूर गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने हमीदुल्लाह खां को आतंकवादी बताया है.. मुंतशिर ने भोपाल को राजा भोज की नगरी बताया.. और नाम बदलकर भोजपाल किए जाने की मांग की.. बीएमसी अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने भी उनकी मांग का समर्थन किया और भोपाल में नवाबों से जुड़ी यादें मिटाने की मांग की।

भोपाल में राजा भोज ने सन 1050 में यहां बड़े तालाब का निर्माण कराया था… 1723 में रानी कमलापति के जल समाधि के बाद भोपाल में नवाबों का शासन आया… नवाबों ने करीब 300 साल शासन किया… भोपाल के हिस्ट्री फोरम ने मनोज मुंतशिर और किशन सूर्यवंशी के बयान को झूठा करार दिया है।

 ⁠

इधर, नवाबों के नामोनिशान मिटाने को कांग्रेस.. बीजेपी की साजिश करार दे रही है.. तो वहीं बीजेपी ने इस पहल का स्वागत किया है।

भोपाल की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आए बयान ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है… सवाल ये है कि भोपाल राजा भोज ने बसाया… या रानी कमलापति ने… या फिर नवाबों ने… इस बीच अंतिम नवाब हमीदुल्लाह को आतंकी बताने के विवाद में भी भोपाल के रहवासी और विचारक भी अलग-अलग बंटे नजर आ रहे हैं।

read more: कोरोमंडल ट्रेन हादसे में 50 लोगों की मौत की खबर! PM मोदी और CM भूपेश बघेल और शिवराज सिंह ने जताया दुख

read more:  Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासेर बड़ा ट्रेन हादसा | हादसे में 132 से ज्यादा लोग घायल और 30 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com