पुराने वादे नई जंग, दिखने लगा चुनावी रंग, Election से पहले बयानों की जंग…

पुराने वादे नई जंग, दिखने लगा चुनावी रंग, Election : Old promises new war, election colors started appearing, war of statements before

पुराने वादे नई जंग, दिखने लगा चुनावी रंग, Election से पहले बयानों की जंग…
Modified Date: January 28, 2023 / 10:18 pm IST
Published Date: January 28, 2023 10:18 pm IST

भोपाल । मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के रंग दिखने लगे हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ लगातार ट्विटर पर वादों को दोहरा रहे हैं.. इस पर अब सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमला बोला है। सीएम ने कहा कि अब वे कमलनाथ से लगातार सवाल पूछेंगे। इस पर कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का काम सवाल पूछना नहीं होता। इसी मुद्दे पर आज की डिबेट होगी- पुराने वादे, नई जंग.. दिखने लगा चुनावी रंग।

Read More: अगले टी 20 मैच में ओपनर सहित इन ​धाकड़ खिलाड़ियों की टीम इंडिया से होगी छुट्टी! पृथ्वी शॉ को मिल सकती है एंट्री

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब केवल 10 महीने का समय बचा है। यात्राओं, चुनावी वादों और सियासी बयानों से चुनाव का रंग जमने लगा है। पीसीसी चीफ कमलनाथ एक-एक कर पुराने वादे ट्वीट कर रहे हैं। इस पर अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस फिर से झूठे वादे कर रही है इसलिए वे अब लगातार कमलनाथ से सवाल करेंगे कि कांग्रेस के वचनपत्र का एक भी वचन क्यों पूरा नहीं किया।

 ⁠

Read More: कारोबारी प्रवीण सोमानी को मिली जान से मारने की धमकी, फोन कॉल आने के बाद से दहशत में पूरा परिवार

सीएम शिवराज के इस बयान पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री का काम सवाल पूछना नहीं, जनहित की योजनाओं पर अमल करना है। अगर हमारी घोषणा जनहित की है तो आप इसे लागू करें। दूसरे कांग्रेस नेता भी खुलकर मैदान में आ गए हैं।

Read More: प्रेमिका की किसी और के साथ तय हुई थी शादी, सगाई के पहले ही प्रेमी ने कर दिया ये कांड, कोर्ट तक पहुंचा मामला तो…

चुनावी साल के पहले महीने में ही सीधे मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले महीनों में चुनाव के अजब अनोख रंग जरूर देखने को मिलेंगे। बहरहाल, सवाल है कि कमलनाथ पुराने वादों को क्यों दोहरा रहे हैं और अगर वाकई ये वादे जनहित में हैं तो बीजेपी सरकार इसे लागू क्यों नहीं कर रही ?

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में