International Yoga Day: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर CM यादव ने किया ‘श्री अन्न संवर्धन’ अभियान का शुभारंभ, योगाभ्यास कार्यक्रम को किया संबोधित
International Yoga Day: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर CM यादव ने किया 'श्री अन्न संवर्धन' अभियान का शुभारंभ, योगाभ्यास कार्यक्रम को किया संबोधित
International Yoga Day
भोपाल। International Yoga Day: हर साल 21 जून के दिन को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार भी शुक्रवार 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा। स्वस्थ और निरोगी रहने के लिए नियमित रूप से योगासन जरूरी है। आज 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि ख़ुद को निरोग रहने के लिए योग बेहद सहायक है और इस दिन के लिए सभी मंत्रियों को इसे लेकर ज़िलों का आबंटन भी किया है। योग दिवस के अवसर सीएम यादव आज ‘श्रीअन्न संवर्धन’ अभियान का भी शुभारंभ करेंगे।
देशभर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस लाल परेड मैदान की जगह सीएम हाउस में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 6 बजे से की गई। इस योगाभ्यास में सीएम मोहन यादव भी शामिल हुए। इस दौरान सीएम मोहन के साथ ही सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके साथ ही बड़ी संख्या में योग अभ्यार्थी भी शामिल हुए।
International Yoga Day: बता दें कि आज योग दिवस के अवस पर सीएम मोहन यादव ने ‘श्रीअन्न संवर्धन’ अभियान का शुभारंभ किया। बताया गया कि इस कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। इस दौरान योगाभ्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि, 10 साल पहले संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव रखा था, योग से निरोग जो प्रस्ताव पारित हुआ। मैं अंतरष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि, योग मतलब आत्मा और लोगों से जुड़ाव योग के संबंध में आनन्द विभाग का गठन किया, इसके काम को आगे बढ़ाया जाएगा। 11 नवीन आयुर्वेदिक कॉलेज खोले जा रहे हैं, मोटे अनाज की खेती को प्रोत्साहित किया जाएगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



