MP Vidhan Sabha Chunav 2023: खुशखबरी… चुनाव की तारीखों के ऐलान से कुछ घंटे पहले तीन जिलों को मिली बड़ी सौगात
Order issued to open medical colleges in Panna, Katni and Betul चुनाव तारीखों के ऐलान के कुछ घंटे पहले तीन जिलों को मिली ये सौगात
Order issued to open medical colleges in Panna, Katni and Betul
भोपाल। मध्यप्रदेश में अब विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कुछ ही घंटों के अंदर होने वाला है। ऐसे में सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। इसी बीच प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज ने चुनाव तारीखों के ऐलान के कुछ घंटे पहले तीन जिलों को सौगात दी है।
Read More: Aachar Sanhita 2023: आज लागू होगी आचार संहिता, जानिए किन चीजों पर होगी पाबंदी
पन्ना ,कटनी और बैतूल को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है। तीनों ज़िलों में मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर आदेश जारी किया गया है। बता दें कि 100 सीटों की क्षमता वाले मेडिकल कॉलेज ज़िलों में खोले जाएँगे।

Facebook



