Aachar Sanhita 2023: आज लागू होगी आचार संहिता, जानिए किन चीजों पर होगी पाबंदी
Aachar Sanhita 2023 आचार संहिता लागू होने के बाद कुछ गतिविधियों पर रोक लग जाती है। आइए जानते हैं............
- छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियां अंतिम चरण में है। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी जल्द हो जाएगा। तारीखों का ऐलान होने के बाद इन सभी राज्यों में आचार संहिता लागू कर दी जाएगी।
- आचार संहिता लागू होने के बाद कुछ गतिविधियों पर रोक लग जाती है। आइए जानते हैं
- सार्वजनिक उद्घाटन और शिलान्यास पर बैन रहता है।
- चुनाव प्रक्रिया से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए सभी अधिकारियों के ट्रांसफर पर रोक रहती है। यदि किसी अधिकारी का ट्रांसफर जरूरी हो तो इसके लिए चुनाव आयोग की अनुमति लेना अनिवार्य होता है।
- Bhanupratappur Assembly Election 2023
- कोई भी राजनैतिक दल और उम्मीदवार अपने कार्यकर्ताओं को किसी भी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसकी भूमि, भवन, परिसर की दीवारों इत्यादि पर झंडा लगाने, बैनर लटकाने, सूचना चिपकाने, नारा लिखने इत्यादि की अनुमति नहीं देता है।
- सरकार अपनी उपलब्धियों के होर्डिंग्स नहीं लगा सकती है। इसके साथ ही सरकार अपनी उपलब्धियों के विज्ञापन मीडिया में नहीं दे सकती।
- सरकारी वाहनों से सायरन निकाल दिए जाते हैं।
- मतदान समाप्त होने के 48 घंटों से पहले ही सार्वजनिक सभाएं आयोजित करने पर मनाही होती है।
- मतदान केंद्रों से 100 मीटर की दूरी में चुनाव प्रचार करने पर मनाही होती है।

Facebook



