Publish Date - February 24, 2025 / 08:17 AM IST,
Updated On - February 24, 2025 / 09:40 AM IST
PM Modi Visit MP | Image Source | Mohan yadav X
HIGHLIGHTS
पीएम नरेंद्र मोदी की पाठशाला
PM मोदी ने विधायकों, सांसदों और पार्टी नेताओं संग की लंबी बैठक
मोदी ने पूछा- सोशल मीडिया पर किसके एक करोड़ फॉलोअर्स
भोपाल : PM Modi Visit MP : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ीसा और महाराष्ट्र के बाद अब मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया। यह पाठशाला भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई, जहां पीएम मोदी ने ढाई घंटे तक विधायकों और सांसदों को व्यक्तित्व विकास और चुनावी सफलता के अहम टिप्स दिए। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा भी मंच पर उपस्थित थे।
PM Modi Visit MP : प्रधानमंत्री मोदी ने विधायकों से पूछा कि कितने विधायकों के सोशल मीडिया पर 1 करोड़ फॉलोअर्स हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं दे सका। प्रधानमंत्री ने बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे से जुड़े संस्मरण पूछे, जिनका जवाब कुछ विधायकों ने दिया। पीएम मोदी ने विधायकों से उनके क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के बारे में पूछा। आलोट विधायक चिंतामणी मालवीय, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा और छतरपुर विधायक ललिता यादव समेत कुछ ही विधायकों ने जवाब दिया। पीएम मोदी ने कहा कि विधायक और सांसद जनता के बीच रहें, उनके विकास कार्यों पर ध्यान दें, और सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें।