Madhya Pradesh New CM: प्रहलाद पटेल होंगे मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री? अकेले ही निकले बीजेपी कार्यालय के लिए, IBC24 से कही ये बड़ी बात

Madhya Pradesh New CM: प्रहलाद पटेल होंगे मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री? अकेले ही निकले बीजेपी कार्यालय के लिए, IBC24 से कही ये बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - December 11, 2023 / 01:08 PM IST,
    Updated On - December 11, 2023 / 01:08 PM IST

भोपाल: Madhya Pradesh New CM मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए जुट गई है। नए सीएम की रेस में कई कद्दावर नेताओं का नाम सामने आ रहा है। हालांकि शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक के बाद ही ये तय हो पाएगा कि कौन होगा मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री। भाजपा के तीनों पर्यवेक्षक भोपाल पहुंच चुके हैं। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि प्रहलाद पटेल ने IBC24 से बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है।

Read more: Mayor Pramila Pandey Video: कबड्डी के मैदान में उतरीं BJP मेयर, वीडियो में जोश देखकर आप भी रह जाएंगे दंग…

Madhya Pradesh New CM मिली जानकारी के अनुसार पर्यवेक्षकों के भोपाल पहुंचने के बाद प्रहलाद पटेल अकेले ही होटल मैरियट से बीजेपी दफ्तर से रवाना हो गए हैं। वहीं, इस दौरान उन्होंने IBC24 से बात करते हुए कहा है कि जो हो रहा है वह है सामान्य प्रक्रिया है। विधायक दल की बैठक में ही मुख्यमंत्री का फैसला किया जाएगा। बता दें कि प्रहलाद पटेल भी सीएम पद की रेस में शामिल हैं और ये माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर सहमति बन सकती है।

Read More: CM Vishnudeo Sai : भगवान राम के दर्शन करने पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय

दूसरी ओर शिवराज सिंह को फिर सीएम बनाने की बातें भी तेजी से रानीतिक गलियारों चल रही हैं। बीजेपी एक बार फिर शिवराज सिंह को एमपी की कमान सौंप सकती है। फिलहाल सीएम पद की रेस में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र तोमर, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हैं। लेकिन सीएम के नाम के ऐलान से पहले नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर समर्थकों का तांता लगा है। सुबह से ही तोमर के समर्थक बड़ी संख्या में बंगले पर फूल, माला, बुके और मिठाई के साथ लोग पहुंच रहे हैं। समर्थकों को उम्मीद है उनका कहना है कि संगठन भरोसा करेगा और चंबल को सीएम की कमान देगा।

Read More: Sex Racket Busted: देह व्यापार का भंडाफोड़, महिला समेत 2 गिरफ्तार, लड़कियां सप्लाई करने वाली सरगना फरार…

इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर से मिलने पहुंचे भूपेंद्र सिंह और भगवान दास सबनानी ने नरेंद्र सिंह तोमर समर्थन से मुलाकात कर रहे हैं। इसी के साथ विधायक प्रीतम लोधी, विधायक रमेश खटीक, आलोक शर्मा भी पहुंचे। नरेंद्र सिंह तोमर समर्थकों से मुलाकात कर रहे हैं। बुके और हार फूल से लोग नरेंद्र सिंह का स्वागत कर रहे हैं। इस दौरान नरेंद्र सिंह तोमर ने पार्टी की गाइड लाइन का हवाला देकर कुछ भी बोलने से इंकार किया।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp