कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एमपी दौरा, जनसभा के साथ रोड शो की तैयारी शुरू
Rahul gandhi MP visit सितंबर में मप्र आ सकते हैं राहुल गांधी, कांग्रेस जनसभा के साथ रोड शो की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
Rahul Gandhi will win the election from Amethi with a huge margin
Rahul gandhi MP visit: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव है। जनता के बीच माहौल बनाने के लिए पार्टियों के दिग्गजों का प्रदेश में लगातार दौरा जारी है। इसी कड़ी में अगले महीने सितंबर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी मप्र के दौरे पर आ सकते है। इसके लिए कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक यहां कांग्रेस की विशाल जनसभा होगी इसके साथ रोड शो भी करेंगे।
22 को सागर में खडगे
Rahul gandhi MP visit: ऐसा माना जा रहा है कि विंध्य, ग्वालियर-चंबल, मालवा अंचल में उनकी सभा होगी। इसके अलावा 22 अगस्त को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे सागर के दौरे पर रहेंगे। यहां नरयावली विधानसभा के कजलीवन मैदान में उनका कार्यक्रम होगा। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब चंद महीनों का वक्त बाकि है। ऐसे में विपक्ष भी हर वर्ग को साधने की पुर जोर कोशिश कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इस सभा में कांग्रेस कोई बड़ा ऐलान कर सकती है।
बुंदेलखंड पर खास फोकस
Rahul gandhi MP visit: कांग्रेस इस कार्यक्रम के माध्यम से बुंदेलखंड क्षेत्र में खास फोकस करेगी। इसके पहले पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जबलपुर और ग्वालियर में जनसभा को संबोधित कर चुकी हैं। वहीं, राहुल गांधी सितंबर से प्रदेश में चुनावी दौरों की शुरुआत करेंगे। उनका पहला कार्यक्रम विंध्य क्षेत्र में प्रस्तावित है। वे आठ अगस्त को शहडोल के ब्योहारी आने वाले थे लेकिन यह कार्यक्रम निरस्त हो गया था।
ये भी पढ़ें- शुक्र के आशीर्वाद से इन राशियों को बदल जाएंगे दिन, बरसेगी गुरू कृपा, भाग्योदय-धनलाभ-पदोन्नति के प्रबल योग

Facebook



