Reported By: Harpreet Kaur
,RD Prajapati Controversial Statement, image source: ibc24
BHOPAL NEWS: मध्यप्रदेश की राजनीति में एक बार फिर बयानबाज़ी को लेकर बवाल मच गया है। (RD Prajapati controversial statement about women) भोपाल में आयोजित SC, ST और OBC महासम्मेलन में पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने विवादित बयान देते हुए कई संतों और धार्मिक गुरुओं पर निशाना साधा। प्रजापति ने कहा कि पांच बाबा पूरे भारत में लोगों को इकट्ठा करके खुलेआम बहन-बेटियों को गाली दे रहे हैं। आरडी प्रजापति ने विवादित बयान पर दी सफाई देते हुए कहा कि सही कहा।
उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री बहन-बेटियों को खुला प्लॉट बता रहा, अनिरुद्धाचार्य कहता है जिन महिलाओं के स्तन बढ़ जाते हैं पृथ्वी डोलने लगती है, रामभद्राचार्य कहते हैं वाइफ एन्जॉय की चीज़ है। (RD Prajapati controversial statement about women) इन पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि यह हमें गोबर, मूत्र पिला रहे खुद मलाई खा रहे हैं।
उन्होंने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं पर भी तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि “आज मांगने वाला देश चला रहा है, काम करने वाला मांग रहा है। (RD Prajapati controversial statement about women)आज मांगने वाला देश चला रहा, नरेंद्र मोदी 35 साल मांगता रहा, क्या देगा देश को जो खुद मांगता रहा। एक बाबा उत्तर प्रदेश के, पहले मांगते रहे अब घंटा हिला रहे, लगे रहो घंटा हिलाने में कुछ नहीं होगा। हमें बर्बाद करते रहो बस, मांगने वाले देश चला रहे, काम करने वाला मांग रहा है। आदिवासियों के जंगल काट दिए गए हैं और चार गुजराती देश में दो खरीद रहे हैं, दो बेच रहे हैं।
आरडी प्रजापति के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता अजय यादव ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यह बयान “घोर निंदनीय और आपत्तिजनक” है। (RD Prajapati controversial statement about women)अजय यादव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों का एजेंडा अब “सनातन धर्म और संतो का अपमान” बन गया है। बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस से सवाल किया कि वह ऐसे लोगों के साथ क्यों खड़ी है और आरोप लगाया कि कांग्रेस देश का “बंटवारा करवाना चाहती है।”
आरडी प्रजापति के इस बयान से प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस की ओर से अभी आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है। आने वाले दिनों में यह विवाद और गहराने की संभावना जताई जा रही है।