‘चुनाव जीतना है तो आपसी मनमुटाव और झगड़ा भूलना होगा’ मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और नेताओं को दी हिदायत
'चुनाव जीतना है तो आपसी मनमुटाव और झगड़ा भूलना होगा' मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और नेताओं को दी हिदायत! If you want to win election Stop Fight
Loan waived off to the farmers of Datia
भोपाल: If you want to win election Stop Fight MP के सागर में बीजेपी की अंदरूनी कलह को शांत करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में नज़र आए। सीएम ने सागर से तीनों मंत्रियों भूपेन्द्र सिंह, गोपाल भार्गव और गोविंद सिंह को सीएम हाउस तलब किया और सख्त हिदायद दी।
If you want to win election Stop Fight सागर के बीजेपी नेताओं में चल रही खींचतान पर सीएम शिवराज सख्त हो गए हैं और सीएम शिवराज ने सागर के बीजेपी नेता भूपेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव और गोविंद सिंह को तलब किया। 40 मिनट की बैठक में सीएम ने साफ साफ कह दिया है कि चुनाव जीतना है तो आपसी मनमुटाव और झगड़ा भूलना होगा।
बताया जा रहा है सीएम की क्लास के बाद तीनों नेताओं ने 10 मिनट तक आपस में बात भी की। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते गोपाल भार्गव, गोविंद सिंह, शैलेंद्र सिंह, प्रदीप लारिया और गौरव सिरोठिया ने सीएम से भूपेंद्र सिंह की शिकायत की थी। हालांकि मीटिंग को लेकर बीजेपी सफाई दे रही है। वहीं कांग्रेस ने तंज कसा है।
बीजेपी में गुटबाजी नई बात नहीं लेकिन सीएम नहीं चाहते कि आगामा चुनाव में बीजेपी को एक भी सीट का नुकसान हो।

Facebook



