Sagar News in Hindi: CM says If you want to win election Stop Fight

‘चुनाव जीतना है तो आपसी मनमुटाव और झगड़ा भूलना होगा’ मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और नेताओं को दी हिदायत

'चुनाव जीतना है तो आपसी मनमुटाव और झगड़ा भूलना होगा' मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और नेताओं को दी हिदायत! If you want to win election Stop Fight

Edited By :   Modified Date:  June 6, 2023 / 11:20 AM IST, Published Date : June 6, 2023/11:20 am IST

भोपाल: If you want to win election Stop Fight MP के सागर में बीजेपी की अंदरूनी कलह को शांत करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में नज़र आए। सीएम ने सागर से तीनों मंत्रियों भूपेन्द्र सिंह, गोपाल भार्गव और गोविंद सिंह को सीएम हाउस तलब किया और सख्त हिदायद दी।

Read More: CBI ने शुरू की बालासोर ट्रेन हादसे की जांच, रेलवे अधिकारीयों ने जताई सिस्टम से छेड़छाड़ की आशंका 

If you want to win election Stop Fight सागर के बीजेपी नेताओं में चल रही खींचतान पर सीएम शिवराज सख्त हो गए हैं और सीएम शिवराज ने सागर के बीजेपी नेता भूपेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव और गोविंद सिंह को तलब किया। 40 मिनट की बैठक में सीएम ने साफ साफ कह दिया है कि चुनाव जीतना है तो आपसी मनमुटाव और झगड़ा भूलना होगा।

Read More: फिल्म में रोल पाने के लिए 25 रुपए की सैलेरी पर किया काम, काफी संघर्ष भरा रहा दमदार आवाज वाले इस बॉलिवुड एक्टर का जीवन

बताया जा रहा है सीएम की क्लास के बाद तीनों नेताओं ने 10 मिनट तक आपस में बात भी की। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते गोपाल भार्गव, गोविंद सिंह, शैलेंद्र सिंह, प्रदीप लारिया और गौरव सिरोठिया ने सीएम से भूपेंद्र सिंह की शिकायत की थी। हालांकि मीटिंग को लेकर बीजेपी सफाई दे रही है। वहीं कांग्रेस ने तंज कसा है।

Read More: Araria Bride Kidnapping Video: शादी के दूसरे ही दिन दुल्हन को बाइक पर उठा ले गए दो युवक, दिनदहाड़े हुई घटना का वीडियो देखकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

बीजेपी में गुटबाजी नई बात नहीं लेकिन सीएम नहीं चाहते कि आगामा चुनाव में बीजेपी को एक भी सीट का नुकसान हो।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक