Sage Group Homi Lab Inauguration: सेज ग्रुप का वैज्ञानिक शिक्षा की दिशा में ऐतिहासिक कदम.. भोपाल में किया ‘होमी लैब’ का उद्घाटन, जानें इसके बारें में..

‘होमी लैब’ सिर्फ एक विज्ञान प्रयोगशाला नहीं, बल्कि छात्रों के लिए एक प्लेटफॉर्म है जो उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने में मदद करेगा।

Sage Group Homi Lab Inauguration: सेज ग्रुप का वैज्ञानिक शिक्षा की दिशा में ऐतिहासिक कदम.. भोपाल में किया ‘होमी लैब’ का उद्घाटन, जानें इसके बारें में..

Sage Group Homi Lab Inauguration || Image- Sage Group Bhopal

Modified Date: April 24, 2025 / 12:39 pm IST
Published Date: April 24, 2025 12:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भोपाल में मध्यप्रदेश की पहली अत्याधुनिक 'होमी लैब' का सेज स्कूल में उद्घाटन।
  • छात्रों को रोबोटिक्स, AI, एस्ट्रोनॉमी जैसे विषयों में व्यवहारिक अनुभव मिलेगा।
  • डॉ. कलाम के वैज्ञानिक दृष्टिकोण से प्रेरित यह लैब नवाचार को बढ़ावा देगी।

Sage Group Homi Lab Inauguration: भोपाल: सेज इंटरनेशनल स्कूल, कोलार में मंगलवार को मध्यप्रदेश की पहली अत्याधुनिक वैज्ञानिक प्रयोगशाला ‘होमी लैब’ का शुभारंभ किया गया। इस प्रयोगशाला का उद्देश्य छात्रों को विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में व्यवहारिक अनुभव प्रदान करना है। कार्यक्रम का उद्घाटन सेज ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने किया।

Read More: Kashmir Atanki Hamla Update: आतंकी हमले के मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता.. CM ने बताया ‘देश की अखंडता पर सीधा हमला’..

 ⁠

इस मौके पर सेज ग्रुप की चेयरपर्सन किरण अग्रवाल, डायरेक्टर जनरल पी.एस. राजपूत, एजुकेशन एडवाइजर बी.एन. त्रिशल, सलाहकार निर्मल भटनागर और स्कूल की प्रिंसिपल भावना श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं।

‘होमी लैब’ भारत के पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के आदर्शों से प्रेरित होकर तैयार की गई है। इस प्रयोगशाला में छात्रों को रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), एस्ट्रोनॉमी, जीवविज्ञान, भौतिकी और रसायन विज्ञान जैसे विषयों से जुड़ी अत्याधुनिक तकनीकों और उपकरणों का अनुभव मिलेगा। यहां छात्र न केवल सिद्धांत पढ़ेंगे, बल्कि प्रयोगों के ज़रिए सीखने का मौका भी पाएंगे।

Sage Group Homi Lab Inauguration: उद्घाटन के दौरान इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने कहा, “डॉ. कलाम का सपना था कि भारत के बच्चे वैज्ञानिक सोच अपनाएं और देश को विश्व पटल पर गौरवान्वित करें। ‘होमी लैब’ उसी दिशा में हमारा एक प्रयास है।”

सेज ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर साक्षी अग्रवाल बंसल ने बताया कि यह प्रयोगशाला छात्रों को आधुनिक तकनीकों और वैश्विक विज्ञान की प्रगति से रूबरू कराएगी, जिससे वे अपने करियर को लेकर बेहतर निर्णय ले सकें।

Read More: Heatwave Alert In MP: 44 डिग्री के पार पहुंचा पारा, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, मौसम विभाग ने प्रदेश के इन जिलों में लू का अलर्ट किया जारी 

‘होमी लैब’ सिर्फ एक विज्ञान प्रयोगशाला नहीं, बल्कि छात्रों के लिए एक प्लेटफॉर्म है जो उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने में मदद करेगा।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown