जहां मिली चीतो की सौगात, वहां की मूल समस्या है ये, पूर्व सीएम ने चीता इवेंट पर साधा निशाना
Malnutrition a big problem in Sheopur: जहां मिली चीतो की सौगात, वहां की मूल समस्या है ये, पूर्व सीएम ने चीता इवेंट पर साधा निशाना
Malnutrition a big problem in Sheopur: भोपाल। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस अवसर वे एमपी को चीतो की सौगात देने मध्य प्रदेश आए है। जिसे लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज सरकार चीता इवेंट कर रही है। वही श्योपुर जिला देश का सबसे ज्यादा कुपाषित है। अच्छा होता वहां कुपोषण दूर करने पर सरकार कुछ करती। गुजरात के गिर से जो शेर मध्यप्रदेश आने थे आज उस पर बात क्यों नहीं कर रहे है। गौरतलब है कि श्योपुर में कुपोषण सबसे बड़ी परेशानी है। यहां के ज्यादातर बच्चे कुपोषण का शिकार है। जिले में आज भी आने वाली पीढ़ी भी कुपोषित है।

Facebook



