Shivraj Cabinet Today Decisions: कोटवारों के लिए सीएम ने खोला खुशियों को पिटारा, मासिक पारिश्रमिक में की गई बढ़ोत्तरी
Kotwar Monthly Remuneration Hike शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दी जानकारी
Kotwar Monthly Remuneration Hike
Kotwar Monthly Remuneration Hike: भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कई प्रस्ताव पेश किए गए। कैबिनेट मंत्रियों के चर्चा के बाद इस प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। आज की इस बैठक में प्रदेशवासियों को कई बड़ी सौगात मिली। कैबिनेट में हुए फैसलों की जानकारी गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दी। आज कोटवारों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है।
Kotwar Monthly Remuneration Hike: आज की कैबिनेट की बैठक में कोटवारों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। जिन कोटवारों के पास भूमि नहीं है उन्हें 8 हजार रुपए प्रति माह, जिसके पास 3 एकड़ तक सेव भूमि है उन्हें 2 हजार रुपए प्रतिमाह, जिनके पास 3 एकड़ से साढ़े 7 एकड़ जमीन है उन्हें 1200 रुपए प्रतिमाह और जिनके पास 10 एकड़ तक की भूमि है उन्हें एक हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाने का फऐसला लिया है। इसके अलावा उनके मासिक पारिश्रम में 500 रुपए बढ़ाने का फैसला कैबिनेट द्वारा निर्णय लिया गया है।
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर – Shivraj Cabinet Today Decisions
– पत्रकार सम्मान निधि 10000 से बढ़कर 20000 करने को कैबिनेट की स्वीकृति मिली।
– आर्थिक सहायता 20000 से 40000 को भी मिली स्वीकृति।
– मुख्यमंत्री श्री चौहान अगले सप्ताह में मीडिया सेंटर का भूमि पूजन करेंगे।
– जिला मउगंज में नई तहसील बनेगी देवतालाब।
– पोरसा बनेगा नया अनुभाग।
– पिछोर बनेगी नई तहसील।
– कॉलेज के अतिथि विद्वानों को मिलेंगे ₹50,000 महीना।
– राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को पंचम वेतनमान मिलेगा।
– कोटवारों का मासिक पारिश्रमिक और ₹500 बढ़ेगा।
– पटवारी को अतिरिक्त ₹4000 मिलेंगे।
– संबल खिलाड़ी योजना शुरू होगी।
– अब मध्य प्रदेश के प्रत्येक गांव में नल से जल पहुंचेगा , शेष बचे गांवों के लिए भी कैबिनेट ने दी मंजूरी।
– इंदौर में इंफोसिस से 50 एकड़ जमीन वापस लेगी सरकार।
ये भी पढ़ें- Patwari’s allowance increased: पटवारियों के लिए खुशखबरी, भत्तों में किया गया इजाफा, कैबिनेट का बड़ा फैसला
ये भी पढ़ें- 5th Pay Commission: पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बैठक में लिया गया बड़ा निर्णय

Facebook



