पथ विक्रेताओं को सौगात देगी श‍िवराज सरकार, हाथ ठेला खरीदने के लिए दे सकती है इतने हजार रुपये का अनुदान

Shivraj government can give a grant of 5 thousand to buy hand cart पथ विक्रेताओं को सौगात देगी श‍िवराज सरकार,

  •  
  • Publish Date - August 7, 2023 / 07:29 AM IST,
    Updated On - August 7, 2023 / 07:32 AM IST

Shivraj government can give a grant of 5 thousand to buy hand cart: भोपाल। मध्य प्रदेश के पथ विक्रेताओं को स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए राज्य सरकार हाथ ठेला खरीदने के लिए पांच हजार रुपये अनुदान देगी। इनमें पांच हजार रुपये हितग्राही को स्वयं वहन करने होंगे और राज्य सरकार पांच हजार रुपये देगी।

READ MORE: कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ‘निर्वा’ के लिए बढ़ी चिंता, गले में लगी ID बन रही मौत का खतरा 

नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने मुख्यमंत्री हाथ ठेला अनुदान योजना का प्रस्ताव बना लिया है। इसे जल्द कैबिनेट में रखा जाएगा और स्वीकृति मिलने पर लागू कर दिया जाएगा। विभाग की तैयारी है कि भोपाल में समारोह आयोजित कर मुख्यमंत्री के हाथ से पथ विक्रेताओं के खाते में अनुदान राशि जारी करवाई जाए।

READ MORE: बड़ा रेल हादसा: पटरी से उतरे ट्रेन के दस डिब्बे, 15 लोगों की मौत, कई यात्री घायल

बता दें कि 29 मई को मुख्यमंत्री निवास पर नगरीय क्षेत्र के हाथ ठेला चालक, फेरी एवं रेहड़ी वालों की महापंचायत में घोषणा की थी और कहा था कि प्रदेश में कहीं भी स्ट्रीट वेंडर्स से रोज शुल्क वसूली नहीं होगी। स्ट्रीट वेंडर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए नाममात्र का शुल्क लिया जाएगा। हाथ ठेला लगाने के लिए व्यवस्थित और उपयुक्त स्थान तैयार किए जाएंगे। कोई भी हाथ ठेला जब्त नहीं होगा। जिनके पास हाथ ठेला नहीं है उन्हें सब्सिडी पर हाथ ठेला देने की योजना बनाई जाएगी। इसके लिए सरकार पांच हजार रुपये सब्सिडी देगी। शहरों में हाकर्स जोन बनाए जाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें