PM Modi Meeting in Bhopal Today: पीएम मोदी की बैठक में शामिल नहीं होंगे शिवराज सिंह चौहान, जानिए क्या है वजह, बैठक से पहले सिंधिया ने कह दी बड़ी बात
PM Modi Meeting in Bhopal Today: पीएम मोदी की बैठक में शामिल नहीं होंगे शिवराज सिंह चौहान, जानिए क्या है वजह, बैठक से पहले सिंधिया ने कह दी बड़ी बात
PM Modi Meeting in Bhopal Today: पीएम मोदी की बैठक में शामिल नहीं होंगे शिवराज सिंह चौहान / Image Source: IBC24
- पीएम मोदी ने छतरपुर में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया
- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक में शामिल नहीं होंगे
- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को मध्यप्रदेश के लिए महत्वपूर्ण बताया
भोपाल: PM Modi Meeting in Bhopal Today पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। आज पीएम मोदी ने छतरपुर के बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया। वहीं, इसके बाद पीएम मोदी भोपाल पहुंचे, जहां वे विधायक सांसद सहित भाजपा नेताओं के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी के भोपाल पहुंचते ही राजकीय विमानतल पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
PM Modi Meeting in Bhopal Today वहीं, खबर आ रही है कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी के साथ होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि कृषि मंत्री चौहान बिहार दौरे पर हैं, जिसके चलते वो आज की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे।
पीएम मोदी के साथ होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भोपाल पहुंचे हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज पीएम मोदी से चर्चा का सौभाग्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मध्यप्रदेश के लिए नया उदय होगा। निवेशकों में बड़ी उत्सुकता है। सीएम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वातावरण तैयार किया। आगामी दो दिन बहुत महत्वपूर्ण रहेंगे।

Facebook



