प्रदेश के SI और TI के लिए बड़ी खबर, इस भत्ते को बढ़ाकर ₹500 से ₹2500 रुपए किया, आदेश जारी
SI and TI Uniform renewal allowance increased: SI और TI को देने वर्दी नवीनीकरण भत्ते को बढ़ाकर किया ₹500 से ₹2500
UP Police Transfer
SI and TI Uniform renewal allowance increased: भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकार ने पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री शिवराज की घोषणा पर गृह विभाग ने अमल कर दिया है। पुलिसकर्मियों का भोजन भत्ता 650 से बढ़ाकर 1 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों को शासकीय कार्य के लिए प्रतिमाह 15 लीटर पेट्रोल दिया जाएगा। किट क्लोदिंग भत्ता ढाई हजार से बढ़ाकर प्रतिवर्ष 5 हजार किया गया।
SI and TI Uniform renewal allowance increased: इसके साथ ही 3 साल में दिए जाने वाले वर्दी नवीनीकरण अनुदान की राशि 500 से बढ़ाकर ढाई हजार की गई। कानून व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों को मिलने वाली निशुल्क भोजन की दरों में 70 रुपए प्रतिदिन से बढ़कर 100 रुपए प्रतिदिन किया गया। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने विकली ऑफ के साथ ऐलान किया था। जिस पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अमल कर दिया गया है।
इन सबका भी मिलेगा लाभ
– थानों में पदस्थ आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर तक के ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जिनके पास शासकीय वाहन नहीं है, उन्हें 15 लीटर पेट्रोल भत्ता हर महीने दिया जाएगा।
– पौष्टिक आहार भत्ता के रूप में एक हजार रुपए हर महीने दिया जाएगा।
– आरक्षक से लेकर प्रधान आरक्षक तक वर्दी के लिए मिलने वाला भत्ता 5000 किया जाएगा।
– राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को पांचवां वेतनमान दिया जाएगा।
– भोजन भत्ता 100 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाएगा।
– 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुलिसकर्मियों का नि:शुल्क मेडिकल चेकअप किया जाएगा।
– सभी पुलिसकर्मियों के लिए रोटेशन से साप्ताहिक अवकाश सुनिश्चित किया जाएगा।
– पुलिसकर्मियों के लिए 25 हजार नए आवास बनाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खबर, इस भत्ते में हुई बढ़ोत्तरी, 2500 से बढ़कर हुआ 5 हजार रुपए
ये भी पढ़ें- पुलिसकर्मियों के पेट्रोल का खर्चा उठाएगी प्रदेश सरकार, महीने में इतने लीटर भत्ता देने की स्वीकृति प्रदान

Facebook



