अब हिंदी भाषा में आसानी से मिलेगी टैक्स संबंधित जानकारी, प्रदेश के सीएम ने लांच किया ये एप
CM launched Megha app: State CM has launched Megha app to solve the problem of GST tax payers, व्यवसायियों की कर संबंधित समस्या को दूर करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने व्हाट्सएप आधारित हिंदी चेटबॉट लॉन्च की है। इस एप के माध्यम से व्यवसायियों को कर समस्या दूर करने के लिए हिंदी भाषा में जानकारी मिल सकेगी।
CM Shivraj launched Mega App
भोपाल। CM Shivraj launched Mega App: मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने व्यवसायियों की कर समस्या दूर करने के लिए हिंदी भाषा मे एक एप लॉन्च किया है। इस एप के माध्यम से अब टैक्स को लेकर अब आसानी से जानकारी मिलेगी।
राज्योत्सव के दौरान राजधानी को खास उपहार, रेलवे स्टेशन को मिला ईट राइट स्टेशन का सर्टिफिकेट
CM Shivraj launched Mega App: दरअसल, व्यवसायियों की कर संबंधित समस्या को दूर करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने व्हाट्सएप आधारित हिंदी चेटबॉट लॉन्च की है। इस एप के माध्यम से व्यवसायियों को कर समस्या दूर करने के लिए हिंदी भाषा में जानकारी मिल सकेगी। बता दे कि Gst कर दाताओं कि समस्या के निराकरण के लिए मेघा एप लांच की है। इस एप में कर को लेकर हिंदी भाषा में जानकारी मिलेगी।

Facebook



