राज्योत्सव के दौरान राजधानी को खास उपहार, रेलवे स्टेशन को मिला ‘ईट राइट स्टेशन’ का सर्टिफिकेट
Rani Kamalapati station became Eat Right station: जोनल स्तर पर रेलवे स्टेशनों को ईट राइट स्टेशन का दर्जा भी दिया जाता है। बता दें कि जोनल रेलवे के सभी मानको पर खरा उतरने वाले रेलवे स्टेशन को यह दर्जा मिलता है। इस कड़ी में रेलवे ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को ईट राइट स्टेशन का दर्जा दिया है।
Special gift to the capital during Rajyotsav, Railway station got Eat Right Station certificate
भोपाल। Rani Kamalapati station became Eat Right station: भारतीय रेलवे के सभी जोनों में रेलवे स्टेशनों पर खानपान की मानक गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास किए जाते रहे हैं। इसके लिए जोनल स्तर पर रेलवे स्टेशनों को ईट राइट स्टेशन का दर्जा भी दिया जाता है। बता दें कि जोनल रेलवे के सभी मानको पर खरा उतरने वाले रेलवे स्टेशन को यह दर्जा मिलता है।
राजधानी के इन दो मशहूर इलाकों के बदलेंगे नाम, प्रस्ताव पारित, अब इस नाम से जाना जाएगा
Rani Kamalapati station became Eat Right station: इस कड़ी में रेलवे ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को ईट राइट स्टेशन का दर्जा दिया है। इस स्टेशन को एफएसएसएआई द्वारा मानको पर खरा उतरने के बाद रानी कमलापति स्टेशन को सर्टिफिकेट मिला है। बता दें कि इस सर्टिफिकेट के लिए मार्च महीने से तैयारियां की जा रही थी।

Facebook



