Reported By: Harpreet Kaur
,Statement of CM Mohan Yadav | Image Source | Mohan Yadav X Handle
भोपाल : Statement of CM Mohan Yadav भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की निवेश नीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की निवेश नीति देश में सबसे बेहतरीन है और यहां उद्योग लगाने के इच्छुक निवेशकों को सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने प्रदेश को असीम संभावनाओं का प्रदेश बताया और कहा कि इसकी भौगोलिक स्थिति इसे देशभर में औद्योगिक निवेश के लिए विशेष बनाती है।
Statement of CM Mohan Yadav मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उद्योगपतियों से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश में नई निवेश नीति को बेहद पारदर्शी और लाभकारी बनाया गया है। उन्होंने निवेशकों को खुला आमंत्रण देते हुए कहा कि जितने चाहे उतने उद्योग लगाएं, सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में उद्योग स्थापित करने वाले निवेशक हमेशा लाभ में रहे हैं और सरकार उनकी हरसंभव सहायता करने के लिए तैयार है।
Statement of CM Mohan Yadav मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 1100 से अधिक औद्योगिक इकाइयों को 450 करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय सहायता डीबीटी के माध्यम से पारदर्शी तरीके से हस्तांतरित की। यह दर्शाता है कि राज्य सरकार निवेशकों और उद्योगपतियों को बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Statement of CM Mohan Yadav मुख्यमंत्री ने प्रदेश और भोपाल के निवेशकों से 24-25 फरवरी को भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) की मेजबानी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रदेश में औद्योगिक क्रांति लाने में सहायक होगा और निवेशकों को एक बेहतर मंच प्रदान करेगा।
Statement of CM Mohan Yadav मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह भी ऐलान किया कि प्रदेश में हर प्रकार के नए उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहित किया जाएगा, साथ ही मौजूदा उद्योगों को भी आवश्यक सुविधाएं और समर्थन दिया जाएगा। सरकार औद्योगिक उत्पादन, रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को प्राथमिकता देते हुए निरंतर कार्य कर रही है।
Statement of CM Mohan Yadav इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल एक साथ टीम द्वारा तैयार की गई कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया। यह बुक भोपाल की विशेषताओं और संभावनाओं पर आधारित है, जिसे GIS के मद्देनजर तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह बुक निवेशकों को भोपाल और मध्यप्रदेश में उपलब्ध अवसरों के बारे में जानकारी देने में सहायक होगी।