Reported By: Harpreet Kaur
,Student Committed Suicide | Image Source | IBC24
भोपाल: Student Committed Suicide: भोपाल के राती बढ़ इलाके में रहने वाली 10वीं की छात्रा भूमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तीन साल पहले उसकी मां ने भी सुसाइड कर लिया था। जबकि उसके पिता की भी मौत हो चुकी है। एक साल पहले दादा की बीमारी के चलते उनका भी निधन हो गया।
Student Committed Suicide: परिजन की लगातार मौत से दुखी छात्रा डिप्रेशन में थी। छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है। भूमिका का अपने माता पिता से बहुत ज्यादा लगाव था उनकी मौत के बाद से ही वह परेशान रहने लगी थी।
Student Committed Suicide: रातीबड़ थाना इलाके में रहने वाली भूमिका को दादा-दादी संभाल रहे थे दादा की मौत के बाद वह टूट गई और उसने यह कदम उठा लिया भूमिका का एक छोटा भाई भी है। उसके इस कदम से दादी और भाई सदमे की हालत में है।