Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी मर्डर केस में काली गुड़िया का रहस्य, तंत्र-मंत्र से वश में करने का आरोप, सोनम पर परिवार का सनसनीखेज खुलासा

राजा रघुवंशी मर्डर केस में काली गुड़िया का रहस्य, तंत्र-मंत्र से वश में करने का आरोप...Raja Raghuvanshi Murder: The mystery of the black doll

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - June 27, 2025 / 03:18 PM IST,
    Updated On - June 27, 2025 / 04:31 PM IST

Raja Raghuvanshi Murder | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़,
  • अब तंत्र-मंत्र और काली गुड़िया का एंगल आया सामने,
  • परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

इंदौर: Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक रहस्यमयी मोड़ सामने आया है। अब तक यह मामला केवल हत्या और साज़िश तक सीमित माना जा रहा था लेकिन अब इसमें काले जादू और तंत्र-मंत्र का एंगल भी जुड़ गया है। आरोप है कि सोनम ने राजा को एक काली गुड़िया दी थी जिसके बाद से घर में अजीब घटनाएं होने लगीं।

Read More : Police Recruitment Scam: “SI बनाऊंगा” कहकर ठग लिए लाखों रुपए, छत्तीसगढ़ में फर्जी पुलिसकर्मी पकड़ा गया, कई और शिकार होने की आशंका

Raja Raghuvanshi Murder: राजा के भाई विपिन ने यह आरोप लगाए हैं कि राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। इसके कुछ दिन बाद यानी 18 मई को राजा के घर में एक काली गुड़िया टांगी गई। परिजनों का कहना है कि यह कोई साधारण गुड़िया नहीं थी बल्कि सोनम ने इसके माध्यम से तांत्रिक क्रिया की थी जिससे राजा वश में आ गया था।

Read More : Ujjain Wife Murder Case: पत्नी का भतीजे से अफेयर! शक में होली के दिन गोलियों से भूना, अब अदालत ने सुनाई आरोपी पति को फांसी की सजा

Raja Raghuvanshi Murder: विपिन के अनुसार 17 मई को राजा और सोनम उज्जैन में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहीं से लौटने के बाद सोनम ने राजा को वह गुड़िया दी थी जिसे राजा के पिता ने घर में टांग दिया था। गुड़िया के घर में लगने के बाद से वहां छन-छन की आवाज़ें सुनाई देने लगीं। जब घर के एक पंडित ने इस पर आपत्ति जताई और इसे हटाने की सलाह दी तो परिवार ने गुड़िया हटा दी। राजा के भाई का अंदेशा है कि सोनम ने किसी तांत्रिक से राजा पर वशीकरण क्रिया करवाई थी। हालांकि अब इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

"राजा रघुवंशी हत्याकांड" में काली गुड़िया का क्या संबंध है?

परिजनों के अनुसार, सोनम ने राजा को एक काली गुड़िया दी थी, जिसे घर में टांगने के बाद अजीब घटनाएं होने लगीं। शक है कि इसके जरिए उस पर तांत्रिक वशीकरण क्रिया की गई।

क्या "तंत्र-मंत्र" एंगल की पुलिस पुष्टि कर रही है?

पुलिस ने अभी तक इस एंगल की सघन जांच शुरू कर दी है, हालांकि पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन परिजनों और पंडित की बातों के आधार पर यह जांच में शामिल है।

"सोनम ने राजा रघुवंशी की हत्या क्यों की?"

मामला अभी जांच में है। प्रारंभिक रूप से यह साजिशन हत्या का केस माना गया था, अब इसमें तांत्रिक और मानसिक नियंत्रण (वशीकरण) का पहलू भी सामने आया है।

"राजा रघुवंशी हत्या मामला" में अब तक कौन गिरफ्तार हुआ है?

पुलिस ने मुख्य आरोपी सोनम को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। जांच में अन्य संभावित लोगों की भूमिका भी देखी जा रही है।

"काली गुड़िया तांत्रिक प्रयोग" का क्या अर्थ होता है?

लोक विश्वास के अनुसार, काली गुड़िया का प्रयोग वशीकरण या हानि पहुँचाने वाले तांत्रिक क्रियाओं में किया जाता है। हालांकि इसकी वैज्ञानिक पुष्टि नहीं है, पर यह मामला अब पुलिस के लिए जांच का विषय बन गया है।