Sudan civil war : सूडान हिंसा में फंसा राजधानी का युवक, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, PM मोदी से लगाई मदद की गुहार

Sudan civil war: Bhopal youth trapped in Sudan violence: सूडान में हिंसा के बीच बैरागढ़ निवासी एक युवक भारत वापस नहीं आ पा रहा है।

  •  
  • Publish Date - April 20, 2023 / 08:25 AM IST,
    Updated On - April 20, 2023 / 08:25 AM IST

Sudan civil war: Bhopal youth trapped in Sudan violence

Sudan civil war : भोपाल। सूडान में सेना व रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच जारी गृहयुद्ध को लेकर मंगलवार देर शाम को दोनों पक्षों ने 24 घंटे के संघर्ष विराम पर सहमति जताई लेकिन बहुत जल्द यह युद्धविराम टूट गया। बुधवार को पांचवें दिन तक देश में डब्ल्यूएचओ ने 270 मौतों की बात कही जबकि 2600 से ज्यादा घायल बताए। इसी बीच वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर भारत पूरे मामले पर करीबी नजर रखे हुए है और विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई व सऊदी अरब से वार्ता कर समन्वय शुरू कर दिया है।

read more : MP News : प्रदेश में 1 मई को डॉक्टर्स की होगी काम बंद हड़ताल, मांगों को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ नहीं बनी सहमति 

सूडान में भोपाल बैरागढ़ का फंसा युवक

 

Sudan civil war : सूडान में हिंसा के बीच बैरागढ़ निवासी एक युवक भारत वापस नहीं आ पा रहा है। चिंतित युवक के स्वजनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। युवक ने स्वजनों को फोन पर बताया कि उसके फ्लैट के सामने ही सेना का मुख्यालय है, यहां पर गोलीबारी हो रही है। कई कारतूस फ्लैट परिसर में आकर गिरे हैं।

read more : Surya Grahan 2023 : आज साल का पहला सूर्य ग्रहण, क्या होगा दुनिया पर असर? इन लोगों को सतर्कता बरतनी जरूरी 

आखिर कब खत्म होगा यह युद्ध

Sudan civil war : सूडान में खारतूम और ओमडुरमैन के निवासियों ने सैन्य मुख्यालय और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास झड़पों की सूचना दी है। प्रमुख अधिकार अधिवक्ता ताहानी अबास ने कहा, बुधवार सुबह से लड़ाई तेज हो गई है। उधर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी दोनों जनरलों से बात कर 24 घंटे का युद्धविराम लागू कराया था लेकिन उच्च स्तर पर राजनयिक दबाव के बावजूद यह नाकाम रहा। अमेरिका ने अब यहां लंबे समय तक संघर्ष की आशंका जताई है।