MP: आतंक और लव जिहाद का कॉकटेल, पहले बदला धर्म फिर हिन्दू लड़कियों से शादी कर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए किया था मजबूर

Suspected terrorists of HUT arrested in MP पहले बदला धर्म फिर हिन्दू लड़कियों से शादी कर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए किया था मजबूर

MP: आतंक और लव जिहाद का कॉकटेल, पहले बदला धर्म फिर हिन्दू लड़कियों से शादी कर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए किया था मजबूर

SUFA terrorist organization in MP

Modified Date: May 15, 2023 / 07:07 am IST
Published Date: May 15, 2023 7:07 am IST

Suspected terrorists of HUT arrested in MP : Bhopal : मध्यप्रदेश में एनआईए और एटीएस के द्वारा हिरासत में लिए हिज़्ब-उत-तहरीर (HuT) के संदिग्ध आतंकियों ने रिमांड में हुई पूछताछ में बड़ा खुलासा किया हैं। उन्होंने बताया हैं कि आतंकियों ने हिन्दू लड़कियों से शादी कि थी और फिर उन्हें मुस्लिम धर्म अपनाने पर मजबूर किया था। उनके इस कन्फेशन से संदिग्ध आतंकियों के लव जिहाद कनेक्शन का भी खुलासा हुआ हैं।

Read This : आज जारी होगा कक्षा 5वीं और 8वीं का परीक्षा परिणाम, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

पूछताछ में एनआई को पता चला हैं कि गिरफ्तार 16 में से 8 युवकों ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था। उन्होंने हिन्दू से मुस्लिम धर्म अपना लिया था। दरअसल भोपाल से पकड़े गए 10 में से 5 युवकों ने इस्लाम कबूल लिया था। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने 3 अन्य राज्यों के युवकों को भी अपने जल में फांसकर हिन्दू से मुस्लिम में कन्वर्ट करा लिया था।

 ⁠

Read More : अदालतों के चक्कर काटकर थक गए है तो अपनाएं पं. प्रदीप मिश्रा के ये उपाय, प्रकरण से मुक्ति के साथ मिलेगी केस में जीत

Suspected terrorists of HUT arrested in MP बता दे कि मध्य प्रदेश में 9 मई को एनआईए और एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिज़्ब-उत-तहरीर (HuT) के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। हिज़्ब-उत-तहरीर (HuT) एक अंतराष्ट्रीय इस्लामिक संगठन है। यह संगठन पूर्व में तहरीक-ए-खिलाफत के नाम से जाना जाता था। यह संगठन विश्व में खलीफा के शासन और शरिया कानून लागू करने का समर्थक है।

Read Also : शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी ये एक्ट्रेस, घरवालों ने कहा था फ़ौरन कर लो शादी, 72 घंटो में हुई थी तैयारी पूरी

जानकारी मिली थी कि हिज़्ब-उत-तहरीर (HuT) संगठन भारत में गोपनीय रूप से मुस्लिम नौजवानों में खिलाफत की विचारधारा को फैलाने और संगठन का विस्तार करने के लिए काम कर रहा है। संगठन से जुड़े व्यक्ति विभिन्न देशों में हिंसक कृत्यों में शामिल रहे हैं। यह संगठन 50 से अधिक देशों में सक्रिय है और 16 देशों में प्रतिबंधित है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown