Cabinet Meeting Decisions: रक्षाबंधन पर प्रदेश की बहनों को सरकार का बड़ा तोहफा.. खातों में आएंगे 1500 रुपये, कैबिनेट की बैठक में फैसला।
महिला और बाल विकास विभाग के अंतर्गत धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 66 नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना की स्वीकृति और इन केंद्रों के लिए पदों की स्वीकृति व आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण का प्रस्ताव मंजूर किया गया है।
Government will give Rs 1500 to sisters on Rakshabandhan || Image- AI Generated File
- रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को 1500 रुपये देगी मध्यप्रदेश सरकार।
- होटल लेक व्यू को पीपीपी मोड में सौंपने का निर्णय।
- 66 नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना को मंजूरी मिली।
Government will give Rs 1500 to sisters on Rakshabandhan: भोपाल: राजधानी में चल रही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अगुवाई में चल रही कैबिनेट की बैठक ख़त्म हो गई है। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने जनहित और प्रदेशहित में कई बड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इनमें लाड़ली बहनों से जुड़ा निर्णय भी शामिल है।
Madhya Pradesh cabinet meeting decisions
बताया गया है कि, लाडली बहनो को इस बार राखी पर मोहन सरकार का तोहफा मिलेगा। हर महीने मिलने वाली 1250 की राशि में 250 रुपये रक्षा बंधन के दिए जाएंगे जायेंगे। 1500 रु की राशि खातों में ट्रांसफर होगी।
Government will give Rs 1500 to sisters on Rakshabandhan: इसी तरह अन्य निर्णयों में राजधानी के होटल लेक व्यू को डिजाइन,निर्माण,संचालन और हस्तांतरण के आधार पर पीपीपी मोड में सौंपने का भी फैसला शामिल है। इसके अलावा लीज रजिस्ट्रेशन और स्टांप ड्यूटी की प्रतिपूर्ति विभागीय बजट से किए जाने पर भी निर्णय लिया गया। कैबिनेट की बैठक में भारतीय स्टांप अधिनियम 1899 के अनुच्छेद 1 क के तहत भारतीय स्टांप (मध्यप्रदेश संशोधन) विधेयक 2025 को मंजूरी मिल गई है।
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी#MPCabinetDecisions https://t.co/Ah2homHpa0
— Jansampark MP (@JansamparkMP) July 9, 2025
इसके अतिरिक्त महिला और बाल विकास विभाग के अंतर्गत धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 66 नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना की स्वीकृति और इन केंद्रों के लिए पदों की स्वीकृति व आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण का प्रस्ताव मंजूर किया गया है।

Facebook



