Miscreant waving gun video viral
This browser does not support the video element.
Miscreant waving gun video viral: भोपाल। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। आचार संहिता लगते ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर हैं। हर जगह आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। लेकिन, राजधानी भोपाल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने पुलिस प्रशासन कितना टाइट है ये साफ कर दिया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बदमाश बाइक पर खुलेआम तमंचा लहराता हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि फरारी के दौरान आरोपी ने फायर किए थे। वायरल हो रहा ये वीडियो VIP रोड के बड़े तालाब का है। वहीं, बताया जा रहा है वायरल वीडियो में जो आरोपी नजर आ रहा है वो छोला और ऐशबाग का वांटेड बदमाश है।