questions raised on bureaucracy: नेता प्रतिपक्ष का छलका दर्द

नेता प्रतिपक्ष का छलका दर्द, ब्यूरोक्रेसी पर फिर खड़े किए सवाल, लगाए आरोप

questions raised on bureaucracy: नेता प्रतिपक्ष का छलका दर्द, ब्यूरोक्रेसी पर फिर खड़े किए सवाल, लगाए आरोप

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : August 18, 2022/10:13 am IST

questions raised on bureaucracy: भोपाल। मध्यप्रदेश की ब्यूरोक्रेसी फिर सवालों के घेरे में आ गई है। कलेक्टर-एसपी फिर से कांग्रेस के निशाने पर हैं। दरअसल नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का दर्द छलका है। डॉ गोविंद सिंह ने आईबीसी 24 से बातचीत में कहा कि हमें देखकर कलेक्टर एसपी खड़े तक नहीं होते। कलेक्टर एसपी बदतमीजी से बात करते हैं,फोन तक नहीं उठाते हैं। डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि धार में कारम डैम के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एसपी ने मुझसे बात तक नहीं की। आगे गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार चुने हुए जनप्रतिनिधियों का अपमानकरा रही है। उन्होंने ये भी दावा किया कि विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायकों की बेइज्जती का मुद्दा उठाउंगा और सरकार से जवाब भी लूंगा।            >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

ये भी पढ़ें-  मिर्ची बाबा की बढ़ेंगी मुश्किलें, अब कपड़े खोलेंगे कारनामों का ‘राज’, जानिए पूरी खबर

questions raised on bureaucracy: गौरतलब है कि इससे पहले भी कांग्रेस कई बार ब्यूरोक्रेसी पर सवाल उठा चुकी है। कांग्रेस का आरोप है कि कलेक्टर और एसपी बीजेपी के इशारों पर काम करती है। हाल ही में हुए नगरिय निकाए चुनाव में भी ऐसा तस्वीरे सामने आई थी जिसमें पुलिस प्रशासन बीजेपी की मदद करता दिखाई दिया था। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष ने आयोग से इसकी शिकायत भी की थी। ये पहला मौका नही है जब कांग्रेस ब्यूरोक्रेसी पर सवाल खड़े कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers