डॉ. सरस्वती सोसाइड केस, GMC पहुंचे परिजनों ने जुडा का किया समर्थन, इस चीज की कर रहे मांग
Dr. saraswati suicide case: गांधी मेडिकल कॉलेज पहुंचे डॉ बाला सरस्वती के परिजन, जूडा के साथ परिजन ने लगाई न्याय की गुहार
Dr. saraswati suicide case
Dr. saraswati suicide case: भोपाल। राजधानी भोपाल में गांधी मेडिकल कॉलेज से गायनी में पीजी कर रहीं जूनियर डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया। 27 साल की सरस्वती की मौत बेहोशी के इंजेक्शन के ओवरडोज लोने की वजह से हुई है। जिसके बाद से ही जूनियर डॉक्टर न्याय की गुहार लगा रहे है और लगातार प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हे।
Dr. saraswati suicide case: वहीं आज आंध्र प्रदेश से डॉ बाला सरस्वती के परिजन भोपाल पहुंचे। यहां न्याय की गुहार लिए बैठे जूनियर डॉक्टर का समर्थन किया। इस दौरान माता-पिता और बहन ने न्याय की गुहार लगा रहे है। उनका आरोप है कि अब तक इस मामले में एफआईआर नहीं हुई है। परिजनों ने गांधी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जुडा का समर्थन किया है।
ये भी पढ़ें- चीता परियोजना में एक्शन प्लान पर ही चलेगी सरकार, कॉलर आईडी हटाकर बाड़ों में ही रखे जाएंगे चीते
ये भी पढ़ें- पंचायती राज व्यवस्था पर पीसीसी चीफ ने सरकार पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

Facebook



