Modi Slogan in Mosque : मस्जिद में गूंजा ‘हर-हर मोदी घर-घर मोदी’ का नारा, मुस्लिम समाज के लोगों ने बांधे प्रधानमंत्री की तारीफ के पुलिंदे, कांग्रेस ने कस दिया तंज

Modi Slogan in Mosque : बोहरा समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भोपाल से प्रत्याशी आलोक शर्मा के पोस्टर भी हाथ में लिए दिखाई दिए।

Modi Slogan in Mosque : मस्जिद में गूंजा ‘हर-हर मोदी घर-घर मोदी’ का नारा, मुस्लिम समाज के लोगों ने बांधे प्रधानमंत्री की तारीफ के पुलिंदे, कांग्रेस ने कस दिया तंज

Modi Slogan in Mosque

Modified Date: April 13, 2024 / 01:37 pm IST
Published Date: April 13, 2024 1:37 pm IST

Modi Slogan in Mosque : भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार तेजी से हो रहा है। बीजेपी ने भोपाल से आलोश शर्मा को मैदान में उतारा है। तो वहीं कई दिग्गज नेता मध्यप्रदेश में रैलियां कर प्रत्याशियों के लिए जनता का समर्थन मांग रहे है। इस बीच, भोपाल की अलीगंज में भी बीजेपी और खासतौर से मोदीमय माहौल दिखाई दिया। दरअसल, भोपाल की अलीगंज मस्जिद में हर हर मोदी का नारा गंूज उठा। बोहरा समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भोपाल से प्रत्याशी आलोक शर्मा के पोस्टर भी हाथ में लिए दिखाई दिए।

read more : Aaj Ka Current Affairs 13 April 2024 : यहां पढ़े 13 अप्रैल 2024 का करेंट अफेयर्स 

 ⁠

बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी आलोश शर्मा ने नारे लगवाए है। बोहरा समाज ने अबकी बार 400 पर का नारा लगाया। राजधानी के जुमेरती में मस्जिद हैदरी अली गंज में बोहरा समाज ने बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा का स्वागत किया। बोहरा समाज के जनाब जौहर अली साहब, शेख मुर्तजा साहब, हुनेद भाई सहित बड़ी संख्या में बोहरा समाज के धर्मावलंबी मौजूद रहे। बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा ने सभी का अभिवादन स्वीकारा। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के अनुयाईयों को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

वहीं मस्जिद के आमिल साहब जनाब जौहर अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल खोलकर तारीफ की। साथ ही कहा कि हमारे वजीरे आलम की बेहद कद्र करते है उनसे हमारे घर जेसे रिश्ते है। अल्लाह करें उन्हे कामयाबी मिले। प्रधान मंत्री मोदी जी के और हमारे घर जैसे ताल्लकु है। मोदी जी के सैय्यदाना साहब से भी बढ़िया रिश्ते हैं। हमारे घर के बेटे आलोक शर्मा को हमें भारी मतों से विजय बनाना है। समाज को संबोधित करते हुए कहा की गुजरात के सूरत में भी दाहूदी बोहरा समाज से गहरा रिश्ता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बोहरा समाज के धर्म गुरुओं का दिल से आदर व सम्मान करते है। साथ मोदी है तो मुमकिन है के सभी ने नारे लगाए।

इस बीच, अब कांग्रेस की ओर से भी बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा कि भाजपा गला दबाकर किसी से भी बुलवा सकती है। जब वोट देने का वक्त आएगा तो ये सारे लोग इनके खिलाफ जाएंगे।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years