मौसम बिगाड़ सकती है दिवाली की रौनक, राज्य के इन इलाकों में भारी बारिश के आसार…
मौसम बिगाड़ सकती है दिवाली की रौनक, राज्य के इन इलाकों में भारी बारिश के आसार : The weather can spoil the glow of Diwali, there is a possibility of heavy rain in these areas of the state.
भोपाल । राज्य में बारिश का सिलसिला थम नहींं रहा है। बीते कुछ दिनों से राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। जिसके चलते आम जनता औऱ किसान परेशान है। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से यह सब हो रहा है। लेकिन मौसम विभाग ने अभी जो अपडेट दी है। उसे सुनकर कई लोगों के रातों की नीद उड़ सकती है। मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक राज्य के पूर्वी क्षेत्र में बारिश के आसार जताए जा रहे है। जबलपुर और शहडोल संभाग में दिवाली त्योहार के आस पास बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़े : आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य को हटाया, छात्रों की शिकायत पर कलेक्टर ने कार्रवाई
आईएमडी ने कहा, “19-22 अक्टूबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में व्यापक रूप से अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

Facebook



